भाजपा नेता अभय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव एवम देश के 75 वी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हमारे द्वारा राजकीय आर्य वैदिक मध्य विद्यालय, ठाकुर प्यारा सिंह उच्च विद्यालय, नागरिक सुविधा मंच जमशेदपुर , टेल्को सेक्टर मार्केट, बागुन नगर दुर्गापूजा मैदान , साकची बाजार , मानगो दुकानदार संघ में झंडोतोलन किया गया
हमने सभी स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर कहा की आज देश में आने वाली पीढ़ियों को यह बताने की आवश्यकता है कि हमारा देश काफी संघर्षों बलिदानों एवं त्याग के बाद देश की आजादी हमने प्राप्त की थी
आज भारत की एकता अखंडता संप्रभुता को पड़ोसी देश के द्वारा खंडित करने का प्रयास हो रहा है जिसे हमें नेस्तनाबूद करना है और प्रत्येक जवानों को अपने देश के प्रति सच्ची निष्ठा ईमानदारी एवं कर्तव्य को निभाने की आवश्यकता है
आज हमारा देश विश्व के मानचित्र में तेजी के साथ उभर रहा है भारत की अर्थव्यवस्था आज दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बंन करके उभरा है हमें अपने बच्चों को भारत के प्रति निष्ठा कर्तव्य दायित्व का बोध कराना होगा तभी हमारा देश तेजी के साथ निरंतर आगे बढ़ेगा
हमने वर्षों तक गुलामी के बाद देश के आजादी प्राप्त की थी आज भी कुछ गुलामी मानसिकता के लोग देश को रसातल की ओर ले जाना चाहते हैं जिस से बचने की सख्त आवश्यकता है।
झंडोतोलन का एक कार्यक्रम काशीडीह मैदान में नागरिक सुविधा मंच के बैनर तले किया गया था जिसमे स्थानीय नागरिक भारी संख्या में जुटे थे। राष्टीय मिठाई के रूप में जलेबी आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सबों को बांटा गया