देश के इतिहास में आपातकाल एक काला अध्याय के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा: रघुवर दास
आज आपातकाल की 47 वीं बरसी है. भाजपा इसे कला दिवस के रूप में मना रही है. जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपाइयों ने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए आपातकाल के नायकों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा देश के इतिहास में आपातकाल एक काला अध्याय के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा. उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नीत सरकार की भी जमकर आलोचना की और कहा इमरजेंसी लगाकर देश के तमाम बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. कईयों को जेल में डाल दिया गया. मीडिया की स्वतंत्रता पर रोक लगा दी गई. जॉर्ज फर्नांडीस नानाजी देशमुख जैसे नेताओं ने आपातकाल का पुरजोर विरोध किया था. जिसका नतीजा हुआ कि सरकार को मजबूरन बैकफुट पर जाना पड़ा. उन्होंने आपातकाल में आरएसएस की भूमिका की भी सराहना की. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा नेत्री रीता मिश्रा सहित भाजपा के तमाम नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.