भाजयुमो जमशेदपुर महानगर ने मनाई बापू की 150वीं एवं लाल बहादुर शास्त्री की 115 वी जयंती
स्वच्छता दीदी (कर्मियों)को भाजयुमो ने किया सम्मानित।
स्वच्छ भारत का निर्माण बापू को सच्ची श्रद्धांजलि – दिनेश
गांधी जी के आदर्शों पर चल नव भारत का सपना साकार करें- राजा
महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 115 वी जयंती के अवसर पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर द्वारा जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में युवाओं ने स्वच्छता सह जागरूकता अभियान चलाया। सिदगोड़ा स्थित 10 नंबर बस्ती में अभियान चलाकर स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कपड़े के थैले का वितरण किया और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने की अपील की। इससे पूर्व मुखी समाज सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में योगदान दे रहे स्वच्छता दीदी (कर्मियों) को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया, इस के पूर्व सभी ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मौके पर उपस्थित भाजपा महानगर जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार ने कहा कि युवा मोर्चा के द्वारा आज सार्थक पहल करते हुए सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। जो कि एक सराहनीय पहल हैं। सफाईकर्मी प्रतिदिन हमारे मोहल्ले, शहर, प्रदेश एवं देश को साफ करते हैं। देखा जाए तो उनके बगैर स्वच्छ जीवनयापन की कल्पना असंभव हैं। मोदी जी ने भी उनको सम्मान देते हुए सफाई दीदी के नाम से अलंकृत किया हैं। हमे उनका सम्मान करना चाहिए। गांधी जी के एक स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में हम सब को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। अपने घर एवं मोहल्ले से शुरुआत करते हुए पूरे शहर और देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना हैं।गांधी जी के प्रभावशाली व्यक्तित्व व आदर्श हम सबको सत्य के मार्ग पर चलने की सिख देता है।
कार्यक्रम को अद्यक्षता कर रहे भाजयूमो महानगर अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा ने कहा कि महात्मा गाँधी का सपना था कि हमारा देश स्वच्छ बने। स्वच्छ समाज और स्वच्छ शहर बनाना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्लास्टिक के स्थान पर कागज या कपड़े के थैली का इस्तेमाल आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित कल देगा। वही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर प्रकृति को बचाने में भी युवाओं को कदम बढ़ाने होंगे। प्लास्टिक से हो रहे दुष्परिणामों की भी जागरूकता घर घर तक पहुँचाने की आवश्यकता हैं। आज बापू एवं शास्त्री जी की जयंती पर हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि हम न प्लास्टिक का इस्तमाल करेंगे न दूसरों को करने देंगे।।
इन स्वच्छ्ता दीदी को किया गया सम्मानित:
निंद्रा मुखी, लक्ष्मी, पारस मुखी, संता मुखी, शारदा मुखी, रीना मुखी एवं गौरी मुखी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री गुंजन यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, भाजपा मंडल अध्य्क्ष संतोष ठाकुर, जिला स्वच्छता प्रभारी मोहम्मद अमन, विजय तिवारी, आशुतोष दास, संजय शर्मा, बिनोद गुप्ता, कौस्तभ राय, प्रेम चंद भगत, मोंटी अग्रवाल, अरुण तिवारी, कुमार अभिषेक, विकास शर्मा, रितेश साहू, निर्मल गोप, सूरज, एवं अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।