भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ सिख समाज के लोग उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा उपायुक्त कार्यालय में कंगना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जहां इस विरोध प्रदर्शन में सिख समाज के कई लोग शामिल थी वही सभी लोग इमरजेंसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे जहां सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह का कहना है कि 6 सितंबर को इमरजेंसी फिल्म रिलीज होने जा रही है जहां फिल्म रिलीज होने से पहले ही पूरे देश में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सिख समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं इसी के तहत सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा उपयुक्त वरीय आरक्षी अधीक्षक को मांग पत्र सौंप कर शहर में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है जहां इस फिल्म में सिखों का हिंदू का दुश्मन और आतंकवादी की भूमिका में दर्शाया गया है जो हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचती है सिख समाज हमेशा से देशभक्ति रहा है और आगे भी रहेगा सरहद पर सिख समाज के लोग अपनी जान देश पर निछावर कर शहीद होते हैं वहीं भाजपा की विवादित सांसद कंगना रनौत हमेशा विवादित बयान देकर खबर की सुर्खियों में बनी रहती है और उनके बयान पर भाजपा खामोश है हम देश के प्रधानमंत्री से भी कंगना की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं