अमित शर्मा द्वारा भाजपा नेताओं के घर जाकर धमकी देने को भाजपा ने बताया निंदनीय कृत्य, कहा- प्रशासन करे उचित कानूनी कार्रवाई
जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर ने अमित शर्मा के द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं जिला महामंत्री राकेश सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से दुर्व्यवहार करने और धमकी देने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अमित शर्मा ने कुछ युवकों के साथ पार्टी के वरीय नेताओं के साथ उनकी गैर मौजूदगी में उनके परिवारजनों के साथ जिसप्रकार का दुर्व्यवहार, गाली-गलौच और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया है उसे भाजपा महानगर किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगी।
महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने ऐसे कृत्य को ओछी राजनीति का परिचायक बताते हुए कहा कि वे इस मामले को लेकर सक्षम प्रशासनिक पदाधिकारी से मिलकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने प्रशासन से पार्टी के नेताओं की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की