भाजपा और झामुमो आमने-सामने, झामुमो ने बाबुलाल पर लगाए गंभीर आरोप,ईडी को बताया भाजपा की बी टीम
निजाम खान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा के दौरे पर लगाए गए आरोपों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा आज बाबूलाल मरांडी पर हमलावर हुए । झामुमो नेता सुप्रिय भट्टाचार्य ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन की हेरा फेरी में बाबूलाल मरांडी पैसा लगाया हैं।ईडी को सिर्फ हेमंत सोरेन को निशाना नहीं बनाना चाहिए, बल्कि बाबूलाल मरांडी से पूछना चाहिए कि संथाल परगना बिल्डर्स का स्वामी कौन है?जमीन हेराफेरी करने के मामले में भाजपाई संलिप्त हैं।
श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की बी टीम ईडी अब झारखंड पर लगी है। पहले केंद्र सरकार ने झारखंड को अस्थितर करने का कम काम किया। अब केंद्र सरकार ईडी के माध्यम से परेशान कर रही है।
बहरहाल संकल्प यात्रा को लेकर बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन पर हमलावर है। परंतु हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम खुलकर मुख्यमंत्री हेमंत के साथ खड़ी हो गई है।ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाकर जेएमएम ने अपनी मंशा जाहिर कर दी।आने वाले दिनों में झारखंड की सियासत में और भी गर्माहट आने की संभावनाएं है।