बिरसानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता बुलेट चोर को भेजा जेल
बिरसानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता बुलेट चोर को भेजा जेल बिरसानगर पुलिस थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बिरसानगर थाना के निवासी केशव कुमार सिन्हा के लिखित आवेदन पर अजय कर्मकार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है
ज्ञात हो कि केशव कुमार सिन्हा ने थाना में लिखित आवेदन दिया था कि उनके घर के सामने लगा उजाला रंग के बुलेट मोटरसाइकिल जेएच 05 बीक्यू -5489 को दिनांक 23. 1 .2024 की रात्रि करीब 9:00 बजे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है ।इस संबंध में बिरसा नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए कांड में चोरी गई मोटरसाइकिल अजय कर्मकार के निशान देही पर बरामद किया
गुप्त सूचना पर अजय कर्मकार को पूछताछ हेतु थाना लाया गया एवं शक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना अपराध स्वीकार किया ।जिनके निशानदेही पर कांड में चोरी गई उजाला रंग के बुलेट मोटरसाइकिल नंबर जेएच05 बीक्यू 5489 को ग्राम भाटिया बस्ती थाना आदित्यपुर जिला सरायकेला खरसावां से बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अजय कर्मकार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया। उक्त बातों की जानकारी बिरसानगर थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने दिया।
बरहाल थाना प्रभारी के योगदान के बाद से लगातार अवैध कारोबारी पर नजर रखी जा रही है और बिरसानगर पुलिस एक बार फिर से टीम भावना से अपराध नियंत्रण पर काम करना शुरू कर दिया है और लगातार पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है पिछले दिनों अपहरण मामले का उद्वेदन कर बिरसानगर पुलिस ने अपना मनोबल बढ़ाया था