नव्य-मानवतावादी विचार से ही जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर:जैव विविधता दिवस पर जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से गदरा के ग्रामीणों के बीच पौधा रोपण के लिए 100 फलदार पौधे का वितरण किया गया एवं शपथ भी दिलाया गया । सुनील आनंद का कहना है कि जैव विविधता के लिए वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है। विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाकर, हम विभिन्न जीवों के लिए आवास और भोजन प्रदान करते हैं। यह पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करता है और जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करता है. वृक्षारोपण के लाभ:आवासों का निर्माण:पेड़ विभिन्न जीवों, जैसे पक्षियों, जानवरों और कीड़ों के लिए आश्रय प्रदान करते हैं
.