वीरपुर ,बेगुसराय:वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा वार्ड संख्या 13 निवाशी मोहम्मद अमजद अंसारी के 30 मई के रात्रि में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के ब्लू रंग का ग्लैमर बाइक गायब हो गया जिसकी जानकारी आवदेन के माध्यम से वीरपुर थाना में देते हुए उन्होंने बताया कि अपने घर के सामने बाहर में बाइक का हैंडल लॉक कर रात्रि में रखा था जब सुबह हुई तो देखा कि मेरा बाइक गायब हो गया है। अपने स्तर से काफी खोज बिन किया नही मिला इसकी जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि आवदेन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।