मधुआबेड़ा गाँव पहुंचे महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में निकाले बाइक रैली, समर्थक ने कहा-रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे मोहंती
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत अतंर्गत मधुआबेड़ा, गोहालडीहि, बामडोल, महुलडांगरी, चड़कमारा, जयपुरा आदि गाँव में सोमवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को विजयी बनाने के लिए अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली और समीर मोहंती के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा.
मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षांडगी ने कहा कि समीर दा को हर पंचायत हर गांव में जनता का समर्थन मिल रहा है, उससे यही लग रहा है कि रिकार्ड मतों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती जीत हासिल करेंगे.
जनता ने भी मूड बना लिया है। इस मौके पर विकास पात्र, अरून पैड़ा, अंबु घोष, धुज्योति मंडल, बापि साव, दैबाशीश पैड़ा, राशेश्वर जाना,करम चांद घोष, विश्वजीत नायक, नरेंद्र मुण्डा, संजय नायक आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.