बखरी ,बेगूसराय : प्रखंड मुख्यालय स्थित बी आर सी भवन के सामने बुधवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।नई शिक्षक नियमावली में संशोधन एवं पूर्व से नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी की दर्जा के मांग को लेकर पटना में 31 मई को धरना-प्रदर्शन के लिये आदेश नहीं देने पर आक्रोशित शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बिहार सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बखरी इकाई के बैनर तले सरकार विरोधी नारे लगाकर एवं अर्थी जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। जिला सचिव दिलीप कुमार ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हक और अधिकार को पाने के लिए हम प्रखंड के तमाम शिक्षक चट्टानी एकता को बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के लिए शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करना संवैधानिक अधिकार है। लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन का बलपूर्वक आदेश नहीं देकर कार्यक्रम पर रोक लगा दिया जिसका संघ पुरजोर विरोध करता है। प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि अगर हमारी मांगे सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो पूरे बिहार में राज्यव्यापी हड़ताल पठन-पाठन एवं विद्यालय में तालाबंदी भी होगा ।मौके पर बखरी विधायक प्रतिनिधि सह भाकपा अंचल महामंत्री जीतेन्द्र कुमार जीतू , लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने भी शिक्षकों के समर्थन में अपनी बाते रखी।मौके पर शिक्षिका बन्दना कुमारी, शिक्षक दिलीप कुमार, राजू कुमार,संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार सुधांशु, मनीकांत पोद्दार, प्रमोद पंडित, बौवेलाल पासवानस हित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।