नई दिल्ली, पटना. नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत उनकी करीब 6 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई. इस मामले में सीबीआई और ईडी समानांतर जांच कर रही. जिसमें लालू के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं.
दरअसल पहले सीबीआई ही इस केस की जांच कर रही थी, लेकिन जब पैसों के हेरफेर की बात आई, तो ईडी की भी एंट्री हो गई. अभी बीते महीने ही
सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी, तो वहीं अब ईडी ने लालू की संपत्ति जब्त करने का फैसला लिया.