बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना(बिहार) “गरीबों का मसीहा का दावा करने वाले लोगों ने सिर्फ अपने परिवार की गरीबी दूर की है, आमलोगों को गुरबत में जीने के लिए अभिशप्त करने वाले मसीहा बन रहे हैं” यह बात तारापुर उपचुनाव में जनसंपर्क करने के क्रम में प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने कही.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार गरीबों के लिए काम करने वाले सेवक बशिष्ठ नारायण को सेवा का मौका दें. नीतीश कुमार के कुशासन को हटाने में हमारा सहयोग करें.
रामपुर पंचायत के जन चौपाल में प्लुरल्स अध्यक्ष ने कहा कि “जो राजकुमार स्वयं रोजगार के लायक़ नहीं हैं वही रोजगार देने का वायदा कर रहे हैं. जिनके शासनकाल में बिहार का विनाश हुआ वही विकास की बातें कर रहे हैं. उन्होंने अपील की कि प्लुरल्स को विजयी बनाकर लालू – नीतीश की भ्रष्टाचार से बिहार को मुक्ति दें.
नीतीश कुमार पर प्रहार करती हुई प्लुरल्स अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के शासकों ने उद्योग धंधे का विनाश करके बिहारियों को पलायन करने पर विवश कर दिया. बिहार में रोजगार लाने की उनकी न तो कोई नीति है और न ही कोई नीयत है. बिहार में अगर उद्योग धंधा लाना है तो नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना ही होगा.
उन्होंने कहा कि प्लुरल्स को चुनिए, बिहार को चुनिए, विकास को चुनिए. तारापुर को विकसित बनाना है तो प्लुरल्स पार्टी को चुनना ही एकमात्र विकल्प है. बिहार का भविष्य बनाना है तो प्लुरल्स ही एकमात्र विकल्प है.
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी तारापुर विधानसभा उपचुनाव में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में आज संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत, दुर्गापुर पंचायत, ददरी जाला पंचायत में थी.
इस जनसंपर्क अभियान में प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन, प्रेस सचिव मुकेश, प्रमंडल प्रभारी सूरज, मधुबाला, काशीकांत, शहबाज़, सौरभ,संजीत, आदित्य, विक्रम,सूर्या, ऋषिकेश, विकास, संतोष, राकेश, ऋषभ, चंदन, विक्की, बेबी देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे.