बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि वह मंत्री पद छोड़ेंगे
पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को घोषणा की कि वह नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे ताकि पार्टी की ‘एक नेता, एक पद’ नीति का पालन किया जा सके।
बिहार सरकार में जायसवाल राजस्व और भूमि सुधार मंत्री हैं।
जायसवाल ने पत्रकारों से कहा, “मैं आज मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। हमारी पार्टी के सिद्धांत ‘एक नेता, एक पद’ के अनुसार, मैंने राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य करता रहूंगा।”
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-दो दिन में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार या फेरबदल कर सकते हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले इस घटनाक्रम को महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम माना जा रहा है।