तटबंध की सुरक्षा के लिए तत्पर है सरकार, बाढ़ से निपटने के लिए सरकार की है पूरी तैयारी- मंत्री संजय झा। जलसंसाधन विभाग के मंत्री ने बूढ़ीगंडक नदी के बायें तटबंधों का लिया जायजा।
चन्दन शर्मा
खोदावंदपुर/बेगूसराय। संभावित बाढ़ को लेकर सरकार एलर्ट है.तटबंधों की सुरक्षा के लिये प्रशासन सजग है.जलसंसाधन विभाग द्वारा सुरक्षात्मक सभी उपाय किये जा रहे हैं.लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. यह बातें बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने कहीं. बूढ़ीगंडक नदी के बायें तटबंध में नुरुल्लाहपुर, मोहनपुर, बेगमपुर, बाड़ा, मिर्जापुर, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत स्थित कटाव स्थलों का अवलोकन करते हुए उन्होंने बाढ़ नियंत्रण व जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं को तटबंध पर कड़ी निगरानी रखने और जरुरी के हर उपाय करने का निर्देश दिया. जलसंसाधन मंत्री ने कहा कि अभी लगभग ढाई महिने तक बाढ़ का खतरा है.सरकार इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली है.तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है.कटाव स्थलों पर कड़ी चौकसी बढ़ती जा रही है.इस मौके पर पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यहां के बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध के कटाव स्थलों की स्थिति की भयावहता से अवगत कराया था.मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया था की सुरक्षात्मक सभी उपाय किये जाएंगे.इसी के आलोक में बुधवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा समस्तीपुर और बेगूसराय जिला में बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध के विभिन्न कटाव स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही विभाग के अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने माननीय मंत्री को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया. तथा उन्हें खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ीगंडक नदी के कटाव स्थलों की स्थिति की भयावहता की जानकारी दी. कभी भी बाढ़ का खतरा मर्डरा सकता है.उन्होंने इन कटाव स्थलों पर कटाव निरोधक कार्य किये जाने की मांग जल संसाधन विभाग के मंत्री से किया. मंत्री ने पूर्व मुखिया को आश्वस्त किया कि कटाव स्थलों पर सुरक्षा के सभी संसाधन उपाय किये जाएंगें. मंत्री के साथ बाढ़ नियंत्रण समस्तीपुर अंचल के अधीक्षण अभियंता रामसेवक शर्मा, मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं जल मिश्रण सेल संसाधन विभाग समस्तीपुर, बाढ़ संघर्ष आत्मक बल के अध्यक्ष शैलेश कुमार के अलावा मॉनिटरिंग पटना के सारे टीम कार्यपालक अभियंता जोतेंद्र कुमार, सहायक अभियंता रविकांत कुमार, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कनीय अभियंता राम प्रवेश कुमार, राम नरेश सिंह, प्रधान लिपिक सह कैसियर मनीष कुमार, सहायक अभियंता बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नरहन के नवीन कुमार, मंझौल एसडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, प्रभारी सीओ विजय प्रकाश, थानाध्यक्ष सुदीन राम, समाजसेवी राम गुलजार महतो, तरुण कुमार रोशन, गोपाल गुप्ता, रंजीत गुप्ता, राजेश कुमार सहित अनेक अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे.