ट्रेक्टर का टेलर पलटने से मासूम बच्चे की हुई मौत
ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर बाजार स्थित राजेंद्र चौक के पास मंगलवार को सुबह एलिवेस्टर लदा ट्रेक्टर का टेलर अचानक पलट जाने से करीब 5 वर्षीय एक मासूम बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दामोदरपुर निवासी पंकज कुमार शर्मा का करीब 5 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार अपने ननिहाल बनवारीपुर निवासी गोपाल शर्मा के यहाँ आया हुआ था। उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, व घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बनवारीपुर अतरुआ पथ को जाम कर विरोध जताने लगे। उक्त घटना की सूचना मिलने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, ए एस आई अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुँच कर लोगों को समझाबुझा कर जाम को समाप्त करा लास को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय भेज दिया वही दूसरी तरफ बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।