तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़
जमालदीपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति ने 11 बोनस वितरण समारोह आयोजित किया
ऑटो ने बच्ची को कुचला,मौत
दस लीटर देशी शराब बरामद
युवा कांग्रेस के द्वारा मनाया गया 62वां स्थापना दिवस
आजादी के 75 वॉ वर्षगांठ पर मनरेगा द्वारा किया गया पंचायतों में पौधरोपण
बाबा बनखंडी स्थान में श्रद्धालुओं की रही भीड़
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) तीसरी सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक के श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। वहीं प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पंचायत तथा बनवारीपुर पंचायत के सीमा पर स्थित बाबा बनखंडी स्थान में श्रद्धालुओं का सैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। वहीं प्रखंड क्षेत्र के सीमा पर स्थित रुदौली गांव स्थित बाबा दुखहरण धाम में भी जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। उक्त अवसर पर मंदिर के पुजारी विकास कुमार झा उर्फ़ नेपो झा ने बताया कि धार्मिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव को पति रूप पाने के लिए मां पार्वती ने सावन माह में ही कठोर व्रत रखा और तपस्या की। इसी वजह से यह महीना शिव को अतिप्रिय है। कहा जाता है कि इस माह जो भी भक्त रुद्राभिषेक करते हैं भगवान शिव उसके सभी तकलीफ और परेशानियों को हर लेते हैं। पंडित दिलीप कुमार झा तथा हरिकिशोर झा के अनुसार भगवान शिव सृष्टि के तीनों गुणों को नियंत्रित करते हैं,वे त्रिनेत्रधारी हैं।शिव जी की उपासना भी मूल रूप से तीन स्वरुपों में ही की जाती है। तथा इसके लिए सावन का तीसरा सोमवार ही महत्वपूर्ण है। सावन में सोमवार विशेष दिन है सावन में प्रत्येक सोमवार अपने साथ विशेष आशीर्वाद लेकर आता है। सावन का प्रत्येक दिन महादेव का दिन है इस माह में बरसने वाली हर बूंद में भगवान शिव का आशीर्वाद है, यह पुरा माह ही कल्याण कारी होता है। सावन के तीसरे सोमवार का खास महत्व है क्योंकि भगवान शंकर का संख्या तीन के साथ विशेष लगाव है। कहा जाता है कि भगवान शिव को विल्वपत्र बहुत ज्यादा पसंद है अर्थात विल्वपत्र में पत्तों की संख्या तीन ही होती है। इस माह पूर्ण विधि-विधान से पूजा करने तथा व्रत रखने वाले लोगों की सर्वमनोकमनाएं पूर्ण होती है तथा भगवान शिव प्रसन्न होते हैं ।जिन कन्याओं के जीवन में विवाह संबंधी अड़चनें आ रही हो उन्हें इस माह व्रत अवश्य रखना चाहिए। इस माह व्रत रखने से भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ साथ शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं।
जमालदीपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति ने 11 बोनस वितरण समारोह आयोजित किया
शुद्ध लाभ 14 लाख का वितरण उपविधियो के अनुसार किया
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक ( बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के जमालदीपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा 11 वां बोनस दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन बरौनी राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादन संघ लिमिटेड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक प्रापण ओमप्रकाश सिंह , विशिष्ट अतिथि सह क्षेत्र प्रभारी आर के चंचल , पथ प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में डेयरी से जुड़े 241 पशुपालक किसानों के बीच 14 लाख 2 दो हजार 7 सौ 71 रूपया, सदस्य बोनस 5 लाख 46 हजार 8 सौ 86 रूपया नगद राशि सहित पशु निधि से 84 हजार 136 रूपया,मूल्यातंर राशि से 1 लाख 4 हजार और वर्तमान लाभ से 1लाख 50 हजार रुपये दिया गया । इसके अलावे 4 लाख 56 हजार रूपया समिति को संघ बोनस के रूप में दिया गया। और कुलर 3, साइकिल 9, बड़ा पंखा 23, पंखा 39 सिलिंग पंखा 22 ,मिल्क केन 50 , टार्च 16, सहित अन्य सामान का वितरण किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि मेरा देश गांवों का देश है, जहां 89 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र में बसती है। गांवों में किसानों के मुख्य जीविकोपार्जन का साधन पशुपालन एवं खेती ही है। पशुओं में गर्भाधान को लेकर पशुपालकों के बीच समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा बछिया वाली सिमेन को विकसित किया है। इसकी विशेषता यह है कि गाय को सिर्फ बछिया ही जन्म लेगी। उन्होंने कहा कि पशुओं में होने वाली बीमारी को लेकर नियमित रूप से टीकाकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिले में जानवरों की संख्या लगभग साढे़ पांच लाख लगभग है। किसानो को दिग्भ्रमित करने का काम करने वाले निजी डेयरियो के द्वारा ठगा जा रहा और किसान लोभवंश फंस भी रहे हैं और लाभ से वंचित हो रहे हैं हम किसानों को सचेत होने की जरूरत है । ग्रामीण स्तर पर पर बरौनी डेयरी ही एक मात्र विकल्प है जिससे किसानों का आय और सम्मान बढ़ाने का काम किया है। समिति केपूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो, डाक्टर दिनेश कुमार वर्मा, नंदकिशोर महतो आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सह ग्रामीण चिकित्सक दिनेश कुमार वर्मा ने किया। जमालदीपुर दुग्ध संघ के अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव संतन कुमार ,सुधा मित्र संजीव कुमार राय, और राजीव रंजन आदि मौजूद थे।
दस लीटर देशी शराब बरामद
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना के एएसआई सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल थाना क्षेत्र के संजात गांव स्थित देबू चौरसिया के घर के पीछे अवस्थित केलवन्नी से दस लीटर देशी शराब बरामद किया है।भगवानपुर पुलिस लागतर शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ कर छापेमारी कर शराब बरामद करने में जुटी हुई है ।जिससे कारोबारियों में हड़कम्प है ।
युवा कांग्रेस के द्वारा मनाया गया 62वां स्थापना दिवस
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट भगवानपुर(बेगूसराय) युवा कांग्रेस के 62वां स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष उमेश दास की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार संगठन मजबूती को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत करने में युवा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी पर केंद्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन में क्षेत्र के युवाओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया। वहीं जिला पार्षद सदस्य रामस्वार्थ साह ने महंगाई, बेरोजगारी के साथ साथ किसान के समस्याओं को लेकर आगामी 17 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय में धारण आयोजन करने की बात कही। उक्त मौके पर युवा कांग्रेस के बछवाड़ा विधानसभा महासचिव कुंदन कुमार, भगवान दास, प्रखंड अध्यक्ष यशवंत कुमार, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश साह, शिवदेव राय, पूर्व उप प्रमुख संजीव गुप्ता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव राय, सोहन राय, समशेर आलम, यूनुस, हरेराम राय, पूर्व मुखिया रामविलास राय सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
आजादी के 75 वॉ वर्षगांठ पर मनरेगा द्वारा किया गया पंचायतों में पौधरोपण
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहद भारत आजादी के 75वां वर्षगाठ के पावन अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । इसी के तहद तकिया एवं मोख्यतियारपुर पंचायत में पौधा रोपण किया गया। मौके पर पीओ अमरेंद्र प्रताप सिंह ,जेई किशन कुमार ,पीटीए सुभाष कुमार ,सुमिता कुमारी ,तकिया मुखिया रामबाबू तांती ,पीआर एस मुकेश कुमार ,मंजेश कुमार ,अमित ,शशि शर्मा ,मनरेगा कर्मी रोबिन कुमार ,अशोक भगत ,पैक्स अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह,किसान गिरीश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
ऑटो ने बच्ची को कुचला,मौत
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
वीरपुर,बेगूसराय ।थाना क्षेत्र के
बेगूसराय-वीरपुर संजात पथ पर फुलकारी चौक के पास सोमवार को एक अनियन्त्रित ऑटो ने 7 वर्षीय बच्ची कामिनी कुमारी को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बच्ची फुलकारी निवासी बबलू सदा की पुत्री थी। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बेगूसराय-वीरपुर रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर बाद करीब 3 बजे बेगूसराय से वीरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार सवारी ऑटो ने रोड पार कर रही बच्ची को कुचल दिया। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि बच्ची को कुचलने के बाद ऑटो पलट गया। इसमें ऑटो पर सवार 5 अन्य लोग भी जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए पीएचसी वीरपुर व निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। बच्ची की मौत से आक्रोशित लोगों ने फुलकारी गांव में दो स्थानों पर रोड जाम कर दिया। वे बच्ची के परिजनों को 10 लाख मुवावजा देने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि पिछले दिनों कारीचक मस्जिद के पास हुए सड़क हादसे में इसी गांव की एक मेधावी छात्रा योगिता कुमारी की मौत हुई थी।
प्रशासन के लोगों ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर 4 लाख रुपए परिजनों को दी जाएगी। पर अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए ही अस्पताल औऱ थाने दौड़ाया जा रहा है। गुस्साए लोग इस घटना में तुरन्त मुवावजा राशि देने पर अड़े थे। सूचना मिलने पर वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार और बीडीओ अरुण कुमार निराला मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे। पर लोग मानने को तैयार नहीं थे। बीडीओ ने कहा कि बच्ची के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। पंसस नवीन सिंह,मुखिया लाल बहादुर शर्मा, समाजसेवी नन्द किशोर साह आदि ने पहल कर लोगों को शांत कराया और मुवावजा राशि का शीघ्र भुगतान करने के आश्वासन पर करीब 4 घण्टे बाद रोड जाम समाप्त हुआ।
परिजनों का रो-रो कर हो गया बुरा हाल
बच्ची की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। बच्ची की मां बार-बार बेहोश हो रही थी। उनके परिजन उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थे,पर बेटी की मौत से मां काफी सदमें में थी।
लोगों ने कहा नाबालिग चलाते हैं ऑटो
घटना स्थल पर लोग कह रहे थे कि वीरपुर-बेगूसराय पथ पर सभी ऑटो में नाबालिग चालक वाहन चलाते हैं। उनके पास न ड्राइविंग लाइसेंस रहता है और न ही उन्हें गाड़ी चलाने आता है। वे भीड़-भाड़ वाले चौक पर भी अनियन्त्रित होकर बहुत तेज वाहन चलाते हैं। वे ड्राइवर की सीट पर भी दोनों ओर 5 लोगों को बैठा लेते हैं। प्रशासन के सामने से रोज दर्जनों बार ये वाहन गुजरते हैं,पर पुलिस कभी कोई कार्रवाई नहीं करती है। लोगों ने ऐसे चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की।