सीओ द्वारा निर्गत पर्चा पर महादलितों को 10 बाद भी नही मिला कब्जा
बहला फुसलाकर भगाई गयी लड़की 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद
शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी गिरफ्तार
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर।राज्य सरकार महादलित परिवारों को बसा ने के लिए 3 डिसमिल जमीन देने की योजना बनाई है जो योजना धरातल पर फली भूत नही हो रहा है इसी तरह का एक मामला रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में देखने को मिल रहा है वर्ष 2010-11 में उस समय के भगवानपुर अंचल के सीओ देवराज स्वामी कार्तिकेय ने किरीब दर्जन भर लोगों को तीन – तीन डिसमिल जमीन का पर्चा भगवानपुर महादलित टोला के मुसहर समाज के लोगों को मेहदौली में कर दिया पर किरीब 10वर्ष बीतने को चले हैं मगर अब तक अब तक उक्त आवंटित जमीन पर इन लाभुकों को बसाया नही गया ।इस आवंटित जमीन में भगवानपुर मुसहरी टोला के अरुण सदा , संतोष सदा ,सुधीर सदा , शंकर सदा ,सजंय सदा,सहित दर्जन भर से अधिक शामिल हैं ।इन लोगों ने बताया कि भले ही बक्सा पेटी का सोभा बढ़ाने के लिए जमीन का पर्चा मिल गया पर स्थल पर हक दिलाने के लिए कोई अधिकारी सामने नहीं आए ।इन लोगों ने वर्तमान सीओ , डीसीएलआर, एवं डीएम से उक्त जमीन पर दखल कब्जा दिलबाने की मांग की है ।
बहला फुसलाकर भगाई गयी लड़की 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगुसराय) तेयाय ओपी क्षेत्र के अतरुआ निवासी जितेंद्र पासवान ने थाना में एक लिखित आवेदन मंगलवार देकर कहा कि मेरी नवालीक पुत्री को गाँव के ही कन्हैया कुमार पिता रामबालक चौधरी ने बहला फुसलाकर ले गया, उक्त आवेदन के आलोक में तेयाय ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर थाना कांड संख्या-150/21दर्ज कर त्वरित करवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मंसूरचक पुलिस के सहयोग से समसा पेट्रोलपंप के पास से लड़का लड़की दोनो को बरामद कर न्यायालय भेज दीया।
शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी गिरफ्तार
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपीध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने रात्रि गश्ती के दौरान ओपी क्षेत्र के अतरुआ चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त शराबी की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली गाँव निवासी मो0 शाहनवाज पिता मो0 रब्बान के रूप में हुई है. ओपीध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि उक्त व्यक्तिदेर रात्रि में शराब पीकर अतरुआ चौक पर हंगामा कर रहा था, जहाँ से गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या-151/21 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.