दादी के दाहसंस्कार में गया पोता नदी के तेज बहाव में डूबा
देशी महुआ शराब बरामद
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।दादी के दाहसंस्कार में गया पोता नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में डूबा।मामला बख़री नगर परिषद वार्ड 07 का है। जहाँ राजकुमार रॉय उर्फ डब्लू रॉय अपनी माँ के मृत्यु उपरांत पड़िहारा के सोहागी घाट दाहसंस्कार केलिए अपने रिस्तेदार व आसपरोश के लोगो के साथ गया था। इधर सनातन धर्म अनुसार दाहसंस्कार की प्रक्रिया चल ही रहा था कि तभी कुछ बच्चे नदी के तेज बहाव में नहाने निकल गए। तभी कुछ बच्चे सोर मचाने लगे दाहसंस्कार केलिए गए लोग सोर सुनते ही दौर परे।लोगो ने बताया कि किसी तरह चार में से तीन बच्चे को डूबने से बचा लिया गया जबकि राजकुमार रॉय उर्फ डब्लू रॉय का 17 वर्षीय पुत्र ही गंडक नदी के तेज बहाव में डूब गया। खबर लिखे जाने तक लाश को खोजने की पूरी कोशिस की गयी लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला। बताते चले कि राजकुमार को चार बेटी एक मात्र बेटा सचिन था जिसे गंडक नदी ने अपने।काल के गाल में समा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पड़िहारा पुलिस पहुँच मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।
लेकिन जबतक एनडीआरएफ़ की टीम नही आती लाश का मिलना लगभग नामुमकिन है। वही घटना के बाद राजकुमार के घर मे दुखो का दोहरा पहाड़ टूट पड़ा है। जहां वह अपने माँ के अंतिम अंत्योष्टि केलिये गया था क्या पता था कि इसी जगह।उसे अपने पुत्र का जान भी गवाना पर गया।
देशी महुआ शराब बरामद
बेगूसराय ।थाना क्षेत्र के समसा पाकरतर टोला से रविवार कि देशी महुआ शराब बनाने एवं बेचने कि गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह सअनि मनोज कुमार सिंह दल-बल के साथ राजेंद्र चौधरी उर्फ अघनू चौधरी के घर छापामारी करने पहुंचे कि पुलिस को देखते ही सभी फरार हो गये। जांच-पड़ताल किते जाने पर एक ड्राम सौ लीटर से अधिक शराब बनाने कि सामग्री को नष्ट किया गया तथा एक डिब्बा में करीब पांच लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को मंसूरचक थाने ला जांच पड़ताल किये जाने पर अल्कोहल की पुष्टि होने पर बिहार शराब अधिनियम के तहत राजेंद्र चौधरी को आरोपित कर मामला दर्ज किया गया।