उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित हुये राममूर्ति
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक(बेगूसराय)प्रखंड के सरायनूरनगर गांव स्थित सेवानिवृत शिक्षक रामचन्द्र झा के आवास पर गोविन्दपुर-2 पंचायत क्षेत्र एवं प्रखंड ही नहीं जिला स्तर पर समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह महान समाजसेवी युवा राममूर्ती चौधरी को फ़ूल का माला ,चादर देकर सम्मानित किया.सम्मानित करने के बाद रामचन्द्र झा ने कहा कि राममूर्ति चौधरी छात्र जीवन से ही समाजसेवा से जुड़ कर विगत कई वर्षों से गोविन्दपुर-2 पंचायत के हर एक लोगों के सुख-दुख में कंधे से कंधे लगा कर चलने का काम किया हैं जो काबिले तारीफ़ हैं.शिक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि राममूर्ति चौधरी राजनितिक जीवन से लेकर समाजिक जीवन में बेहतर समाजहित के लिए प्रदर्शन करने का काम करते रहें हैं.मौके पर समाजसेवी अमीत कुमार गुप्ता,अरबिन्द कुमार पंडित,बहरामपुर पंचायत के समाजसेवी धर्मवीर सिंह कुंदन अन्य उपस्थित थें.