हुजूर किस थाना में करवाऊं प्राथमिकी दर्ज ,
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार दर्ज ?
इलाका किसका घर है मुफसिल में बैंक नगर के चक्कर में पिछले 7 दिनोंं से थाने के चक्कर काट रहे हैं पीड़ित।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट बात बेगूसराय के अपराध की
मुफस्सिल थाना और नगर थाना में मैराथन दौड़ लगाने के बाद जब न्याय नहीं मिला तब पीड़ित व्यक्ति मुफस्सिल थाना के भर्रा निवासी गौतम कुमार शिकायत करने पुलिस अधीक्षक बेगुसराय पहुंचा। आपको बताते चलें कि गौतम कुमार का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है जिस खाता से साइबर अपराधियों ने 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को खाता से लगभग ₹20000 निकाल लिया इसकी शिकायत जब पीड़ित मुफस्सिल थाना करने गया तो वहां के थानाध्यक्ष ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि पंजाब नेशनल बैंक नगर थाना में अवस्थित है वहां जाकर शिकायत करें जब पीड़ित व्यक्ति नगर थाना पहुंचा तो वहां के थाना अध्यक्ष ने कहा कि आपका घर मुफस्सिल थाना अंतर्गत पड़ता है इसलिए आप मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराइए साइबर अपराधियों से लूट चुके पीड़ित व्यक्ति दोनों थाना का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो चुका तब आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित आवेदन दिया और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया जाए ताकि उसका लूटा गया पैसा वापस मिल सके गौरतलब यह है कि क्या पुलिस को यह नहीं मालूम है की घटना स्थल कौन सी होगी और कहां मामला दर्ज होनी चाहिए दोनों थानाध्यक्षों की लापरवाही से साइबर अपराधी को बड़ी राहत मिल रही है और पीड़ित व्यक्ति थाना के चक्कर लगा रहे हैं