संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय में भारत को चार साल के लिए चुना गया है. जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के चुनाव में भारत को 53 में से 46 वोट मिले, जबकि कोरिया गणराज्य को 23 वोट, चीन को 19 वोट और संयुक्त अरब अमीरात को 15 वोट मिले. विदेश मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में दो सीटों के लिए चार उम्मीदवार खड़े थे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत का कार्यकाल एक जनवरी 2024 से शुरू होगी. इसका कार्यकाल चार साल के लिए होगा. उन्होंने कहा कि टीम को इस चुनाव में इतनी मजबूती से जीत हासिल करने के लिए बधाई. एस जयशंकर के अनुसार सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ने उसे यह जीत दिलाई है. बताया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय में भारत का चयन बड़ी जीत मानी जा रही है. वहीं एशिया प्रशांत क्षेत्र से दूसरे सदस्य के लिए चीन और दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबला है. बताया जा रहा है कि भारत का चुनाव गुप्त मतदान से हुआ था. साथ ही अर्जेंटीना, यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजानिया, स्लोवेनिया, यूक्रेन, अमेरिका और सिएरा लियोन निर्विरोध चुने गए.
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर इस बड़ी जीत के लिए भारतीय टीम को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि भारत की विविधता, सांख्यिकी और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता से ही ये सीट मिली है. बता दें कि एशिया प्रशांत क्षेत्र से फिलहाल जापान और समोआ के साथ कुवैत और साउथ कोरिया सदस्य हैं. वहीं जापान और समोआ का कार्यकाल 2024 और कुवैत और दक्षिण कोरिया का कार्यकाल इसी साल खत्म हो जाएगा.