बिग ब्रेकिंग:-उड़ीसा के बाहनागा स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई लगभग 50 यात्रियों की घायल होने की सूचना
उड़ीसा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। राहत और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन चेन्नई से हावड़ा जा रही थी। बालासोर के बहानागा के पास यह ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में 150 से ज्यादा लोगों के घायल व 10 की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
CPRO दक्षिण रेलवे की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई है।