ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
जौली नवादा:जौली मुख्यालय स्थित उप डाकघर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सदस्यों का द्विवार्षिक सम्पन्न हुआ। संजीव कुमार अकेला के अध्यक्षता में शुरू हुआ।, मंडल अध्यक्ष नरेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की। अधिवेशन में संगठन की मजबूती और डाक कर्मियों के हित में संघर्ष करने पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा इस मौके पर संघ के सर्किल नेता रामजतन सिंह ने कहा कि ग्रामीण डाक कर्मी विभाग की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। बावजूद इसके इनकी सेवा शर्तों में सुधार एवं पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। संघ के सचिन सचिव संजीव कुमार अकेला ने कहा कि कोरोना काल में डाक कर्मियों ने पूरी निष्ठा, अनुशासन एवं धैर्य के साथ अपनी सेवा दी है। सचिव ने बताया कि अधिवेशन में नए प्रमंडलीय सचिव का चुनाव भी कराया गया। वही मौके पर समर्थक जितेंद्र कुमार निशांत कुमार मनोज कुमार शंकर कुमार आदि लोगों उपस्थित थे।
ऋषभ कुमार रजौली नवादा