भुवनेश्वर. ओडिशा के कटक जिले में कथित तौर पर कम से कम 20 कुत्तों को विषाक्त पदार्थ खिला कर मारने वाले 24 वर्षीय एक मिष्ठान्न विक्रेता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी, रात में कुत्तों के चिल्लाने और उसकी दुकान के सामने कुत्तों के जमघट लगाने से परेशान था जिसके कारण उसने पिछले पांच दिन में उन्हें विषैला पदार्थ खिलाया.घटना तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने एक गड्ढे में कम से कम 10 मरे हुए कुत्तों को देखा. कटक शहर से 13 किलोमीटर दूर तंगी-चौदवर के शंकरपुर गांव के बाजार में भी मरे हुए कुत्तों को पाया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रात में कुत्तों के भौंकने से परेशान था इसलिए उसने उन्हें जहर मिला हुआ भोजन खिलाया.पुलिस ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा मरे हुए कुत्तों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है.