चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: भारतीय जनता पार्टी एक विचार धारा एक प्रवाह है निरंतरता के साथ परिवर्तन हो रहा है। खासकर बछवारा में लाल आतंक के सामने कर्ताओं ने त्याग किया है बलिदान दिया है। उक्त बातें नरहरीपुर पंचायत के ताजपुर गांव में बछवारा विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कही उन्होंने कहा कि आज हम लोग वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अभिनंदन कर रहे हैं सम्मान दे रहे हैं और उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो काम चल रहा है वह काफी बेमिसाल है उन्होंने 9 साल में 70 साल के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए देश के समृद्धि और विकास के मार्ग को प्रशस्त किया है । वही विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विशाल रूप जो आप देख रहे हैं यह हमारे कार्यकर्ताओं के बदौलत है पीढ़ी दर पीढ़ी उन्होंने खपाया है और अपनी योगदान दिया है उन्हे आज स्वागत करता हूं कार्यकर्ताओं ने कभी सोचा भी नही था कि देश में और विभिन्न प्रदेशों में हमारी सरकार होगी आज देश में और विभिन्न राज्यों में भाजपा की सरकार है और जनहित में काम कर रही है। बछवारा विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी 9 साल बेमिसाल काम किया है और कार्यकर्ताओं के बदौलत पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे देश की तरक्की और समृद्धि के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बछवारा विधानसभा के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह ने कहा नरेंद्र मोदी की सरकार ने 9 वर्षों में बेमिसाल काम किया है उन्होंने अपनी महती भूमिका निभाई है आज हम लोग उस देव तुल्य कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम कर रहे हैं और उनसे निर्देश भी ले रहे हैं ताकि पार्टी और संगठनऔर मजबूत बने। मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज पासवान , पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश राय , राम कुमार चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह, सीने अभिनेता अमय कश्यप ,दीपक सिंह,सुमन चौधरी,मनोज गुप्ता, राजीव सिंह,जैनेंद्र सिंह,महेंद्र महतों आदि मौजूद थे।