जमशेदपुर के मानगो स्थित बस अड्डे के बाहर ठेले खोमचे वालों से जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा अवैध वसूली किये जाने का आरोप भारतीय जनता मोर्चा के नेताओं ने लगाया है साथ ही इसको लेकर विभागीय कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया ।
[su_youtube url=”https://youtu.be/la-Lcxmw85Q”]
इन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा अपने लोगों को बस अड्डे के बाहर तैनात किया गया है जो प्रति ठेले से प्रतिदिन 100 रुपये का चार्ज लेते हैं , और इसका रसीद भी उनके पास उपलब्ध है जिसके जमशेदपुर अक्षेस का नाम अंकित है, इनके अनुसार ये वसूली जबरन की जाती है जबकि ठेले वालों की कमाई इतनी नही है कि वे रोजाना 100 रुपये दे पाए , इसका विरोध ठेले वालों ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के बैनर तले जताया है साथ ही इसपर विभागीय करवाई की मांग की है, वैसे अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने कहा कि बस अड्डे के अंदर जो ठेले लगते हैं उनसे विभाग शुल्क लेती है जिससे उन्ही का मेंटेनेंस किया जाता है साथ ही पेयजल, सौचालय और स्वच्छता जैसी सुविधाएं उन्हें दी जाती है, हालांकि स्टैंड के बाहर वसूली के मामले पर उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके द्वारा जांच कमिटी बनाई गई है और जांच के बाद ही इसपर आगे करवाई की जाएगी ।