भरत सिंह ने चलाया अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर समर्पण निधि अभियान
जमशेदपुर 24 फरवरी – अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं संघ के द्वारा समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है! जिसके तहत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर के समाजसेवी भरत सिंह ने आज अपने साकची स्थित कार्यालय में अपने सहयोगियों द्वारा समर्पण निधि अभियान चलाकर ₹51000 श्री अभय सामंत जी, आशुतोष जी, रविंद्र जी, अरविंद जी, अमित जी को सामूहिक रूप से दिया एवं अंग वस्त्र देकर सभी का सम्मान किया! साथ ही श्री सिंह ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया कि 500 साल के बाद हम सभी हिंदुओं को यह दृश्य देखने का अवसर मिल रहा है! उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस समर्पण निधि से जुड़कर बढ़-चढ़कर राम मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान करें! श्री सिंह ने कहा कि यह समर्पण निधि अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा! आज के इस कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ मनोज सोनी, एस.पी.सिंह, संदीप सिंह, विक्की श्रीवास्तव, राजेश, पप्पू शर्मा, अमन शर्मा, सोनी भंडारी, करण गोराई, नंदू भाई, राम कुमार शर्मा, मुकेश बिहारी, राजेश सिंह, मोo.फिरोज आलम, लाडी सिंह, सुजीत शुक्ला, मनिंदर सिंह, सजीत कुमार आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!