बप्पी लाहिरी जी के निधन पर भरत सिंह ने जताया शोक
बॉलीवुड के मशहूर गायक सह संगीतकार बप्पी लाहिरी जी का आज देहांत हो गया जिस पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन श्री भरत सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बप्पी लाहिरी जी बॉलीवुड के नामी गायक, संगीतकार एवं अभिनेता थे! उन्होंने बॉलीवुड के कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दिया, अभी यह देश लता दीदी के निधन से उभरा भी नहीं था कि बप्पी दा के निधन की खबर ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है! इन 10 दिनों में देश ने दो प्रसिद्ध आवाजें खोया है, जिसकी भरपाई कर पाना निकट भविष्य में तो संभव नहीं है! बप्पी दा के प्रशंसक उन्हें डिस्को किंग के नाम से पुकारते थे! आज भले ही डिस्को किंग बप्पी दा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, पर उनके द्वारा गाए गए गाने हम सभी के दिलों में दशकों तक जिंदा रहेंगे! आज उनके निधन की खबर से मन बहुत ही दुखी है ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.