भरत सिंह फैंस क्लब ने की सुजीत गोराई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
जमशेदपुर 26 जुलाई – पिछले वर्ष 11 सितंबर 2021 को मानगो स्थित कुमरूम बस्ती पहाड़ के ऊपर सुजीत गोराई नामक 11 वर्षीय बच्चे की किसी ने हत्या कर दी थी! जिसका जांच मानगो पुलिस के द्वारा किया जा रहा है, पर 10 महीने से ऊपर का वक्त बीतने के बाद भी मानगो पुलिस हत्यारे को पकड़ पाने में और हत्या के कारणों का पता लगाने में असफल रही है!
इसलिए भरत सिंह फैंस क्लब के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह जी के निर्देशानुसार भरत सिंह फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा कारन गोराई के नेतृत्व में आज एस.एस.पी. कार्यालय में उपरोक्त घटना के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक जी से उचित कार्यवाही की मांग की गई! जिसके विषय में बताते हुए
भरत सिंह फैंस क्लब के सक्रिय सदस्य करन गोराई ने बताया कि मानगो कुमरूम बस्ती निवासी धरनी गोराई के 11 वर्षीय पुत्र सुजीत गोराई की पिछले वर्ष के सितंबर महीने में हत्या कर दी गई थी, पर कई महीने बीत जाने के बाद भी मानगो पुलिस हत्यारे को पकड़ पाने में और हत्या के कारणों का पता लगाने में असफल रही है!
जब हत्या के जांच के विषय में बात करने मृतक के पिता या कोई अन्य व्यक्ति जाता है तो मानगो पुलिस द्वारा स्वयं छानबीन करने की बात की जाती है! ऐसा लगता है कि जैसे किसी के दबाव में आकर मानगो पुलिस घटना की छानबीन नहीं कर रही है! हत्यारे के नहीं पकड़ाने के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है! इसलिए आज हम लोगों ने एस.एस.पी. कार्यालय में एस.एस.पी महोदय से इस घटना पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है!
ताकि सुजीत गोराई के हत्यारे जल्द से जल्द पकड़े जाएं और उसके गरीब माता-पिता को न्याय मिल सके! इस दौरान करन गोराई, रवि गोराई, राहुल गोराई, अविनाश शर्मा, विप्लव चंद्रा, राजू गोराई, संतोष गोराई, जितेंद्र गोराई,
संदीप गोराई, महावीर गोराई, प्रदीप गोराई, सुखदेव गोराई, बिहारी गोराई, गणेश गोराई, परी गोराई, गीता नाग, बलविंदर कौर, कल्यानी गोराई, धरनी गोराई, आनंद गोराई, माली गोराई, भवानी गोराई, लखी गोराई आदि लोग उपस्थित थे!