*भरत सिंह ने मनाया लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती*
जमशेदपुर 31 अक्टूबर – देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह द्वारा उनके साकची स्थित कार्यालय में आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया! जहां श्री सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की तस्वीर पर फूलों का हार चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया! इस अवसर पर श्री ने कहा की आन बान शान का दूसरा नाम सरदार पटेल है! उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश के प्रति आहूत कर दिया! इनकी दृष्टि में देश सेवा और मानव कल्याण सबसे बड़ा धर्म था! सरदार वल्लभ भाई पटेल के अतुलनीय एवं असीम योगदान के लिए भारतीय जनमानस हमेशा श्रेणी रहेगा! इनके त्याग बलिदान निष्ठा तथा आदर्श सदा युवा पीढ़ी को नवीन स्फूर्ति एवं चेतना प्रदान करते रहेंगे! सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलकर हम भारत को उन्नत शिखर पर पहुंचा सकते हैं! सरदार पटेल के अनुसार आजाद भारत बिल्कुल नया और सुंदर था उनके असंख्य योगदान के बदौलत ही देश की जनता ने उन्हें आयरन मैन ऑफ इंडिया लौह पुरुष की उपाधि दी थी! सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 1875 को गुजरात में हुआ था वे देश के पहले उप प्रधानमंत्री रहे! हैदराबाद को भारत में मिलान कराने का श्रेय भी स्वर्गीय पटेल जी को ही जाता है! आज लौह पुरुष के योगदान को याद करके देश की जनता उनकी जयंती के अवसर पर अनेक तरह के कार्यक्रम करके लौह पुरुष को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि दे रही है!
आज के इस कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ शक्ति सिंह, एस.पी.सिंह, राम उदय ठाकुर, विजय कुमार पांडे, राजेश कुमार, पप्पू शर्मा, छक्कन चौधरी, विक्की श्रीवास्तव, संदीप सिंह, अमन शर्मा, दीपक सिंह, करण गोराई, राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास झा, मनोज पांडे, अविनाश शर्मा, गोपी सिंह, डॉक्टर जिया अहमद, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम, सुजीत शुक्ला, लाडी सिंह आदि लोग उपस्थित थे!