त्रिकूट पर्वत से लोगों को बचाने के लिए जवानों का आभार : भरत सिंह
13 अप्रैल रविवार को हुए त्रिकूट रोपवे हादसे में सेना के जवानों ने फंसे हुए 57 लोगों को बचा लिया तथा तीन लोग इस हादसे में बचाव के दौरान मारे गए! इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भरत सिंह ने कहा कि हम सेना के जवानों का आभार व्यक्त करते हैं! जवानों ने जिस साहस और वीरता के साथ इस हादसे में फंसे लोगों को बचाने का कार्य किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है! साथ ही राज्य सरकार द्वारा इस मामले में जो सुस्ती और चुप्पी दिखाई गई है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं! घटना की जानकारी मिलने के बाद भी राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को सूचित करने के अलावा कोई भी उचित कार्य नहीं किया! जिससे यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार को राज्य की जनता की बिल्कुल भी परवाह नहीं है! यदि केंद्र में भाजपा की सरकार ना होती तो निसंदेह लोग अभी भी उन्हीं ट्रॉली में फंसे होते हैं! राज्य के जनता के प्रति राज्य सरकार की ऐसी बेरुखी को देखते हुए हम राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि वे इस हादसे में फंस कर मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए लोगों को दो लाख रुपए और मारे गए लोगों को दस लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का कार्य करे.