चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय: भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती 14 अप्रैल 2024 को बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में मनाई
गई। सुबह में प्रभातफेरी के उपरांत, टाउनशिप स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर श्री सत्य प्रकाश,कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित को संबोधित करते हुए उन्होने कहा, “बाबा साहब की जिंदगी की पटकथा की खूबसूरती यही थी कि उन्होंने अपने जीवन में न सिर्फ अपने तमाम अपमानों से कहीं ज्यादा सम्मान हासिल किया बल्कि जिन स्थितियों से उन्हें गुजरना पड़ा, बाद में उन्हे उन स्थितियों के उन्मूलन का जरिया बनने का गौरव भी हासिल हुआ। एक संपूर्ण व्यक्तित्व, आर्थिक नियोजन और भारत के संविधान को लिखने के अलावा, वह महिलाओं और श्रमिकों के समान अधिकारों के प्रबल समर्थक भी थे। उन्होंने कहा था, ” मैं एक समुदाय की प्रगति को महिलाओं द्वारा हासिल की गई प्रगति की डिग्री से मापता हूं।” डॉ अंबेडकर एक मिसाल है, और सभी बच्चों और
युवा पीढ़ियों को उनसे प्रेरित होने के उद्देश्य से हमने टाउनशिप में उनकी आदमकद प्रतिमा को स्थापित किया है। आइए हम।सभी बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें और एक सुंदर, समतामूलक, उन्नत और खुशहाल समाज और देश का निर्माण करें। बरौनी रिफाइनरी इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न सीएसआर और सीईआर पहलों के माध्यम से कई अवसर प्रदानकर रही है।”बीआर टाउनशिप के बच्चों ने डॉ. अम्बेडकर की याद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर 100 से अधिक
गरीब महिलाओं और पुरुषों को साड़ी, धोती और टी-शर्ट प्रदान की गई। साथ ही आसपास के गांवों के गरीब परिवारों के बच्चों को किताबें और स्टेशनरी भी बांटी गई। कार्यक्रम का संचालन एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संघ, बरौनी रिफाइनरी द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री ए के सिंह, डबल्यूपी, बीटीएमयू, श्री संजीव कुमार, जीएस, बीटीएमयू, श्री प्रगति कुमार, कोषाध्यक्ष, आईओओए, महाप्रबंधक गण, अन्य कर्मचारीगण तथा एससी एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्य उपस्थित थे।