अग्रिम करवाई के लिए भेजा गया न्यायालय
राष्ट्र संवाद संवाददाता चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय:वरीय अधिकारियों एवं कोर्ट के निर्देश पर इन दिनों भगवानपुर पुलिस लगातार कोर्ट वारंटी और केश के अभियुक्त को गिरफ्तार कर रही है।इस क्रम में भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार के निर्देश पर छापेमारी कर कई वारंटी और केश के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या229/024 के शराब कारोबारी करजान टोला मनोपुर निवासी रामविलास पासवान के पुत्र उमेश पासवान को वही नालशी केश 2205सी/06 के वारंटी संजात निवासी शिवधारी चौरसिया के पुत्र सुरेश चौरसिया को एवं वाद संख्या 277एम /024 के वारंटी संजात निवासी विशुनदेव महतों के पुत्र राजेश महतो,राजेश महतों के पुत्र गोलू कुमार, विशुनदेव महतों के पुत्र अभय महतों को थाने के एस आई वीरेंद्र कुमार,ए एस आई अमित कुमार,ए एस आई अभिषेक रंजन ने गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेज दिया है।