राष्ट्र संवाद संवाददाता चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय : भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने भाड़ी मात्र में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद किया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि एस आई वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ गस्ती में जा रहे थे इसी क्रम में मोख्यतियारपुर से दोहटा की तरफ मोटरसाइकिल से दो युवक जा रहा था पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल छोड़ दोनो युवक भाग गए । उक्त मोटर साइकिल की जांच की गई तो 180एम एल का 17बोतल,750 एम एल का 10बोतल,375एम एल का 7बोतल कुल13लीटर 185एम एल अंग्रेजी शराब एवं 5लीटर देशी शराब बरामद किया गया। एवं दोनो मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया।इधर पुलिस ने मनोपुर दोहटा निवासी रामविलास पासवान के पुत्र उमेश पासवान एवं रूपेश पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।