।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: टेंपू चालक से मारपीट कर मोबाइल , सोने का चकती ,और चार सौ रुपया छीन लेने मामले में मोबाइल के साथ एक युवक को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इस संबंध में ए एस आई अमित कुमार ने बताया कि 7 नवंबर 023को हरिचक निवासी ललन महतो के टेंपू पर दो युवक सबार होकर चला था जब गेहूंनी शांति चौक के समीप पंहुचा तो दोनो युवक टेंपू चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल , सोने का चकती,और 400रुपया छीन लिया था ।इस संबंध में थाना कांड संख्या 299/23 दर्ज कराया गया पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मोबाइल लोकेश के आधार पर उक्त मोबाइल के साथ।तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के पुत्र निशांत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।