बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर( बेगूसराय) लोक आस्था का महा पर्व छठ के अवसर पर राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने हर साल की भांति इस साल भी किरीब 2सौ छठ व्रतियों के बीच साड़ी नारियल ,सहित पूजन सामग्री का वितरण किया ।इस अवसर पर विनय कुमार सिंह ने कहा कि निरंतर मै मानव सेवा में जुटा हूं जब तक मेरी सांस रहेगी मै किसी न किसी
प्रकार समाज की सेवा करता रहूंगा । मै कोई जनप्रति निधि नही हूं पर जहाँ समाज की हित की बात होती है वहाँ मै जरूर यथा सम्भव मदद के लिए खड़ा होता हूं और हर सम्भव समाज के लिए काम करता हूँ ।औऱ करता रहूंगा । वही लोजपा नेत्री मीना देवी ने कहा कि लोगों की सेवा कर मन मे सकूं मिलता है ह्मलोगों का प्रयास रहता हैं कि कोई भी सामाजिक कार्य हो तो हमलोगों का भी योगदान बना रहे हर साल हम लोगों ने छठ के अवसर पर छठ व्रतियों का निरंतर सहियोग करने का प्रयास किया है।7
इस मौके पर लोजपा नेत्री मीना देवी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।