बेंगलुरु: ऑटो पर गिरा मेट्रो पुल का हिस्सा, चालक की मौत
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा पर ट्रक से ले जाये जा रहे मेट्रो पुल का एक हिस्सा गिर जाने से चालक की मौत हो गई और ऑटोरिक्शा में बैठा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक ऑटो चालक की पहचान हेगड़े नगर निवासी कासिम के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि कासिम कोगिलु क्रॉस पर यात्री से पैसे ले रहा था तभी पुल का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर गया।
पुल का एक हिस्सा 18 पहियों वाले ट्रक से ले जाया रहा था जो फिसलकर ऑटोरिक्शा पर गिर गया, जिससे ऑटोरिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) सूत्र ने बताया कि हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज हो रहा है।