हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर हुआ झंडोत्तोलन
प्रशासन के असहयोग के कारण टीकाकरण अभियान में हो रही परेशानी
अन्तिम सोमवती को बाबा बनखंडी को जलाभिषेक करने केलिए उमड़ी भीड़
दहिया काँलेज वितसंपोषितों के लिए मिशाल बना -प्रो.गणेश प्रसाद सिंह
विजय भारती
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रशासन के असहयोग के कारण टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों को हो रही है परेशानी। सोमवार को भी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कविया गांव स्थित सरस्वती स्थान के नजदीक स्थित विद्यालय,संजात स्थित पंचायत भवन तथा नरहरिपुर गांव स्थित पुस्तकालय में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया, जहां टीका लेने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान धक्कम मुक्की होने लगे जिससे टीका कर्मियों को टीकाकरण अभियान चलाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कविया और नरहरिपुर में इस दौरान टीका कर्मियों को ज्यादा मस्कत करनी पड़ी। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से चलाने में प्रशासन से सहयोग नहीं मिल रहा है जिससे परेशानी हो रही है।
अन्तिम सोमवती को बाबा बनखंडी को जलाभिषेक करने केलिए उमड़ी भीड़
विजय भारती
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पंचायत तथा बनवारीपुर पंचायत के सीमा पर स्थित प्रसिद्ध बनखंडी बाबा स्थान में सोमवार को अन्तिम सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़।
उक्त अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा सीताराम संकीर्तन अष्टयाम का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया जिसमें परिक्रमा करते भी लोगों की भीड़ देखी गई।पुरा मंदिर परिसर ऊं नमः शिवाय से गुंजायमान हो रहा है। भक्त बाबा बनखंडी को बेलपत्र,भांग, धतूरा, सफेद पुष्प,अक्षत चंदन चढ़ाकर जलाभिषेक कर रहे थे वहीं मंदिर परिसर में अवस्थित अन्य मंदिरों में विराजमान देवी देवताओं को भी श्रद्धालु जलाभिषेक सहित पूजन कर रहे थे। प्रसिद्ध बनखंडी बाबा को जलाभिषेक के लिए सालोंभर श्रद्वालु आते रहते हैं लेकिन महाशिवरात्रि तथा सावन में तो जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मेला में तब्दील हो जाता है, अर्थात महाशिवरात्रि में यहां चार दिवसीय वृहत् मेला लगता है। सोमवार को बाबा बनखंडी स्थान के अलावा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने केलिए श्रद्धालुओं की कतार देखी गई। उक्त अवसर पर कहीं विशेष आयोजन आदि भी किये गये हैं।
दहिया काँलेज वितसंपोषितों के लिए मिशाल बना -प्रो.गणेश प्रसाद सिंह
हम एक दिन होगें,कामयाब-प्रो.प्रेम
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के दहिया गांव स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती इंटर महाविधालय के आन्तरिक आय से नव निर्मित प्राचार्य सह प्रयोगशाला भवन के लोकार्पण समारोह में वित संपोषित शिक्षक एंव कर्मचारी कल्याण महासंघ,पटना के महासचिव प्रो. गणेश प्रसाद सिंह( विशिष्ट अतिथि)ने कहा कि-वित संपोषित का यह दहिया काँलेज एक मिशाल पेश किया हैं,अपने आन्तरिक आय से सभी शिक्षक एंव कर्मियों को प्रतिमाह प्रथम सप्ताह में एक निर्धारित वेतन तथा इपीएफ में अंशदान के पश्चात एक सुसज्जीत प्रचार्य कक्ष और सुव्यवस्थित प्रयोगशाला का निर्माण ।लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता प्रो,पी,के,झा “प्रेम” ने कहा कि -हमलोग अगर इसी तरह से ईमानदारी से कार्य संपादन किये,तो निश्चय ही कामयाबी हासिल होगी। प्रो, प्रेम ने उपस्थित जिले के सभी प्राचार्यों से अपील की, कि- महासंघ और नेता प्रो,गणेश बाबू को वैचारिक सहयोग करें,सरकार एकदिन निश्चय ही हमारें माँगों को मानने को बाध्य होगी।
हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर हुआ झंडोत्तोलन
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक(बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का झंडोत्तोलन किया गया। जिसमें प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जलस देवी, समसा महादलित टोले में बीडीओ शत्रुघ्न रजक, मंसूरचक महादलित टोले में सीओ ममता , थाना परिषर में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, भाजपा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दत्त झा,पीएचसी पर प्रभारी डॉ रचना,नवटोल पीएचसी में सुषमा , कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, एन एन सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार, तपेश्वर चौधरी उच्च विद्यालय नवटोल में पंकज कुमार, बहरामपुर पंचायत भवन में निरंजन कुमार ईश्वर, समसा दो पंचायत भवन में इज़हार अंसारी, मंसूरचक पंचायत भवन में अरमान कुरैशी, सीपीआई कार्यालय में रामाधार ईश्वर सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी,सभी शिक्षण संस्थान,सभी बैंक में झंडोत्तोलन किया गया।
कमलेश पांडे ने परसूडीह बाजार समिति के प्रांगण में झण्डा फहराया
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि कमलेश कुमार पान्डेय मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्रभात रंजन श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि बनकर कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य अतिथि कमलेश कुमार पान्डेय ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दिए और बच्चों के बीच चाकलेट का वितरण किया।
आयोजक हैं सूरज मुण्डा और साथ में मुख्य रूप से राजेश कुमार मिश्रा, बसंत खेलारी, बी पिताम्बर, मुकेश कुमार भगत, मनोज सिंह भी सम्मिलित हैं ।