जिले के सुप्रशिद्ध हरिधाम में संध्या आरती व भव्य शृंगार का आयोजन किया गया
बिजली चपेट में आने से भैंस के बच्चे की मौत
पेयजल जलापूर्ति बहाल करने के लिए हुआ निरीक्षण
दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, वृद्ध महिला की स्थिति गंभीर
संतोष बने युवा जदयू के जिला महासचिव
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
गढ़पुरा: बेगुसराय । मिथिलांचल की पावन धरती बाबा हरी गिरी धाम स्थल पर श्रावण के प्रथम सोमवार के अवसर पर देर शाम संध्या आरती पर भव्य श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया.बताते चलें के कोरोना के चलते आम लोगों के लिए जल अर्पण व पूजा-पाठ करने पर रोक लगाए जाने के बाद सिर्फ नित्य पूजा की ही प्रशासनिक इजाजत दिए जाने के बाद धाम विकास समिति के तत्वावधान में सोमवार की देर शाम मंदिर के पुजारियों के द्वारा सिर्फ सरकारी नित्य पूजा व संध्या आरती का आयोजन किया गया .जिस अवसर पर भव्य तरीके से बाबा भोलेनाथ का सिंगार पूजा एवं मंगला आरती कर लोगों में सुख शांति व अमन चैन की कामना की गई.
पेयजल जलापूर्ति बहाल करने के लिए हुआ निरीक्षण
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बखरी/ बेगूसराय । नल जल आपूर्ति योजना का निरीक्षण बखरी के वार्ड 15 मे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार द्वारा किया गया ।निरिक्षण के दौरान नल जल योजना मे घोर अनियमितता प्रकाश मे आया।स्थानीय निवासी संजय यादव ने कहा स्थापना के बाद से बमुश्किल दो चार दिन ही जलापूर्ति हो पाई है।जबकि अर्जुन पटेल ने उपस्थित पदाधिकारी को बताया कि एक तो पानी मिलता नही है अगर कभी मिलता भी है तो वह पानी पीने के लायक नही होता है।वही बबलु झा ने शहरी वार्ड मे इस योजना को डपोरशंखी बताते हुए कहा कि बगल के गार्मीण क्षेत्र मे बेहतर और लाभदायक पब्लिक के लिए बताया।
निरिक्षण के दौरान नजर आई कमियो को चिन्हित करने का आदेश नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी ने कनीय अभियन्ता दिलीप कुमार को दिया।निरीक्षण के दौरान यह प्रकाश मे आया कि संवेदक द्वारा तय ढाई सौ घर की जगह मात्र डेढ सौ घरो मे ही नल जल का कनेक्शन दिया गया ।कनेक्शन देने के दौरान जहा जहा भी सङक को तोङा गया वहा ठीक नही किया गया।आपरेटर के प्रशिक्षित नही होने के कारण बिना साफ किया पानी ही भेजा जाने लगा।जलापूर्ति के लिए लगाया गया पाइप स्तरहीन होने के कारण बार बार लीकेज ।निरिक्षण के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय पार्षद सह युवा भाजपा के नेता नीरज नवीन ने बताया कि दो वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा द्वारा उद्घाटन के बाद एक भी दिन क्षेत्र के निवासियो को पीने का पानी मुहैया नही हुआ है।जबकि विभिन्न मंच पर जलापूर्ति बहाल करने की मांग पर तीन तीन बार सरकार के वरीय अधिकारियो का निरीक्षण हुआ व्यवस्था मे दोष पाया गया किन्तु सुधार नही हुआ है।पार्षद ने नव पदस्थापित पदाधिकारी से मांग किया सरकार की घोषणा के मुताबिक हमारे वार्ड के हर घर मे नल के द्वारा पीने की पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।
कार्यपालक पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कनीय अभियन्ता ,संवेदक घनश्याम कुमार, आपरेटर अजय कुमार को अङतालीस घंटे के अन्दर जलापूर्ति बहाल करने का आदेश दिया,तथा गलियो के पक्कीकरण के दौरान टुटे हुए पाइप को भी संबंधित नही संवेदक द्वारा ठीक करवाने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया।मौके पर कनीय अभियन्ता दिलीप कुमार, प्रधान सहायक रामकुमार, आपरेटर अजय कुमार नगर परिषद की पुरी टीम मौजूद थी।
दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, वृद्ध महिला की स्थिति गंभीर
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बछवाड़ा। थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत अंतर्गत हादीपुर गांव के वार्ड संख्या दस में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमें एक एक वृद्ध महिला घायल है । घायल वृद्ध महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है। दोनों पक्ष से कुल पांच लोग जख्मी है। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। मारपीट में हुए घायल अपने अपने साधन से घटना की जानकारी थाना को देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में इलाजरत हो गए। घायल अवस्था में रोती वृद्ध महिला कादराबाद पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दस हादीपुर गांव निवासी स्वर्गीय देवेंद्र सिंह की पत्नी जगतारण देवी ने बताया कि हो रहे लड़ाई को छुड़ाने के दौरान पीछे से लोहे का रॉड मारकर घायल कर दिया है। वही स्वर्गीय देवेंद्र सिंह के पुत्र मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर बार-बार इनके द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता हैं। आज उन्होंने फिर गाली गलौज कर मारपीट किया है जिसके कारण मैं और मेरी मां घायल है। मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि उनके बहनोई के भाई क्राइम ब्रांच में है जिनके नाम पर यह हमेशा रौब दिखाकर कहते हैं कि तुमको जो करना है कर लो हमको कोई कुछ नहीं बिगाड़ लेगा। वहीं दूसरे पक्ष के स्वर्गीय गंगा शरण सिंह के पुत्र नंद कुमार सिंह ने बताया कि जमीन तो पेपर से होता है लेकिन ताड़ी दारू पीकर इसका भाई गाली गलौज करता है,जिसके कारण मारपीट हुई है। घायल जितेंद्र सिंह की पत्नी कल्पना देवी ने बताया कि इसका भाई ताड़ी दारू पीकर गाली गलौज कर रहा था जब हमलोगो ने मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। डॉक्टर ने बताया कि दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट के मरीज उपचार के लिए आए हुए थे। उन्होंने कहा कि हमने सभी लोगों का उयचार किया जिसमें और लोग ठीक है लेकिन एक वृद्ध महिला गंभीर दिख रही थी जिन्हें हमने सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है। मामले पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
संतोष बने युवा जदयू के जिला महासचिव
वीरपुर । प्रखण्ड क्षेत्र के बहरबन्नी निवासी संतोष कुमार को युवा जदयू का जिला महासचिव बनाया गया है। युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह,जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय, लोकसभा प्रभारी राकेश कुमार ,अविनाश कुमार समेत कई लोगों ने संतोष कुमार को युवा जदयू का जिला महासचिव बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
बिजली चपेट में आने से भैंस के बच्चे की मौत
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बछबाड़ा ।बछवाड़ा में इन दिनों बिजली की स्थिति बहुत ही जर्जर बनी हुई है। जर्जर बिजली की 440 वोल्ट की तार गिर गई लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बावजूद बिजली विभाग ना तो बिजली कट की और ना ही तार ठीक करने पहुंचा। एकाएक तार में बिजली प्रवाहित होने से एक किसान के भैंस की बच्चे की मौत तार की चपेट में आने से हो गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र फतेहा गांव की है। घटना से नाराज लोगो ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर फतेहा गांव के निकट एनएच 28 को जाम कर दिया । लोगो ने बताया कि रामसेवक यादव गरीब किसान है और पशुपालन से ही अपना जीवन यापन करता है। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुआवजे की मांग कर सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगो को समझा बुझाकर जाम से निजात दिलाया।