वीरपुर थाना क्षेत्र में 54 वर्षीय अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय। वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर कंगाली स्थान से कुछ ही दूरी पर मकई खेत से एक अधेड की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश की पहचान मुजफ्फरा वार्ड आठ निवासी 54 वर्षीय तेजो शर्मा उर्फ ओम प्रकाश के रूप में की गयी है । लाश की सूचना पाकर बीरपुर थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार, एसआई जितेंद्र कुमार, राजकुमार राम पुलिस बल के साथ पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया ।मृतक के सिर पर गोली मारने का निशान पाया गया है ।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
10 लीटर देशी शराब के साथ 223 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर तेलियानी पोखर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रात्रि गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने 10 लीटर देशी एवं 223 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है ।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बतायाकि जब तक हम लोग छापेमारी किये तब तक शराब कारोबारी भाग गया ।