शराब पी कर हंगामा कर रहे शराबी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
उत्साह के साथ लगाया कोरोना वैक्सीन
2011 लोगों का हुआ टीकाकरण
निशांत भारद्वाज की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय) थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव से एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि दामोदरपुर निवासी नीरो महतो के पुत्र लूटो महतों को शराब पीकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
मारपीट करने तथा गले से चेन छीनने का लगाया आरोप
जान से मारने की दी धमकी
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय)तेयाय ओपी क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में दो भाईयों के आपसी विवाद में मारपीट करने तथा गले का चेन छीनने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत उक्त गांव निवासी राजाराम राय पिता स्वर्गीय किशुनी राय ने तेयाय में एक आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गत चार अगस्त को लगभग दो बजे दिन में हरेराम राय अपने तीनों पुत्रों मिथलेश राय, धर्मेन्द्र राय तथा रितेश राय को बुला कर बोला कि इसके छत पर चढ़कर दिवाल तोड़ दो और कोई आपत्ति करे तो मार कर बर्बाद कर दो। पिता आदेश मिलते ही तीनों पुत्र छत पर चढ़कर लोहे के राड से दिवाल तोड़ने लगा। मेरी पुत्री नितू के बिरोध करने पर धर्मेन्द्र राय लोहे के राड से जान मारने की नीयत से सिर पर प्रहार किया, जिससे मेरी पुत्री घायल हो गई। मेरे द्वारा विरोध करने पर रीतेश राय हम पर पिस्तौल तान दिया और कहा कि दीवार तोड़ने में विरोध करोंगे तब ऊपर पहुंचा देंगे। इतना कहते-कहते वे तीनों भाई मुझे फैट मुक्का से बुरी तरह पीटने लगा। जब मेरी पत्नी और बेटी मुझे बचाने आई तो तीनों भाइयों ने उसे भी बेरहमी से पीटने लगा। इसी बीच धर्मेन्द्र राय मेरी पुत्री के गले से सोने का चेन छीन लिया। ग्रामीणों के जुटने पर तीन भाई छत से उतर कर अपने घर में चला गया और जाते समय धमकी देते गया की घटना की जानकारी पुलिस को दोगे तो पुरे परिवार को समाप्त कर देंगे। आवेदन मिलते ही पुलिस बल जांच करने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की।
2011 लोगों का हुआ टीकाकरण
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) गुरुवार को भगवानपुर प्रखंड में रिकॉर्ड तोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र सहित प्रखंड क्षेत्र के चंदौर, दामोदरपुर, कीरतपुर, तथा सूर्यपुरा में कैम्प लगाकर कुल 2011लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाये गये, वहीं आज प्रखंड में 245 संदिग्ध लोगों का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना की जांच की गई जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आये। उक्त जानकारी पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने दी है।
उत्साह के साथ लगाया कोरोना वैक्सीन
प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछबाड़ा ।प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कोविड 19 का वैक्सीन दिया गया। लोगों ने काफी उत्साह के साथ भेक्सिन लिया भी। वही रसीदपुर पंचायत के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों ने लाइन में खड़ा होकर अपने नम्वर का इंतिजार कर एएनएम मीना कुमारी के नेतृत्व में लिया।ग्रामीणों का कहना हैं कि अभी सरकार के द्वारा प्रयाप्त मात्रा में वेक्सीन नही उपलब्ध कराया जाता हैं जिससे लोग वेक्सिनेशन केंद्र तक आते हैं और निराश हो घर चले जाते हैं।उन्होंने न्यूज के माध्यम से जिलाप्रशासन से वेक्सीन कराने का मांग भी किया ।