शादी की सालगिरह पर दम्पति ने किया रक्तरक्तदान
सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के सचिव सहित आठ अन्य सदस्य ने भी किया रक्तदान
चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ( बेगूसराय ) एक ओर जहाँ कोरोना काल में जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं तमाम ब्लड बैंकों में ब्लड का स्टॉक भी लगभग ख़त्म होती जा रही है | इसी समस्या को देखते हुए प्रखण्ड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के संस्थापक सह सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पत्नी संगीता सिंह के साथ शादी की सालगिरह के अवसर पर संस्था से जुड़े 8 सदस्यों सहित रक्तदान किया ताकि इस ब्लड से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बच सके | उक्त अवसर पर रोटरी ब्लड बैंक (बेगूसराय) की ओर से सालगिरह सेलेब्रेट करने हेतु केक,बैलून की भी ब्यवस्था की गयी |
इस सम्बन्ध में संस्था के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की आज हमारी शादी को 14 साल पुरे होने की ख़ुशी में पत्नि संगीता सिंह सहित 8 सदस्यों ने रक्तदान किया और हमारी संस्था आए दिन रक्तदान शिविर भी लगाती रहती है लेकिन अभी इस कोरोनाकाल में सरकार के कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर न लगाकर ब्लड बैंक में ही जाकर रक्तदान कर रहे हैं | रक्तदान करने वालों में सत्यम चौरसिया,अभिषेक राज,गुड्डू कुमार,सुमित कुमार,संजीव कुमार,संगीता सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंह,सुरेश कुमार शामिल थे | मौके पर सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज भट्ट और वत्स सेवा समिति के संस्थापक रजनीश वत्स मौजूद रहे |