Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » आईना दिखाने के पहले खुद भी आईने के सामने खड़ा होना होगा
    Breaking News Headlines उत्तर प्रदेश ओड़िशा खबरें राज्य से जमशेदपुर जामताड़ा झारखंड बिहार बेगूसराय रांची राजनीति राष्ट्रीय संपादकीय

    आईना दिखाने के पहले खुद भी आईने के सामने खड़ा होना होगा

    News DeskBy News DeskJune 13, 2024No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    आईना दिखाने के पहले खुद भी आईने के सामने खड़ा होना होगा

    देवानंद सिंह

    केंद्र में बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए गठबंधन की सरकार बन गई है और सरकार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है और मंत्रियों ने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। इसी बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ताजा बयान ने सियासी हलकों में बैचेनी-सी पैदा कर दी है, क्‍योंकि जहां बीजेपी नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार सत्‍ता पर काबिज हो रही थी, वहीं भागवत ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सवाल उठाया कि मणिपुर एक साल से जल रहा है, उस पर ध्यान कौन देगा ? इसके साथ ही भागवत ने नसीहत भी दी कि जो मर्यादा का पालन करे और अहंकार न करे, वही सही सेवक है। सहमति से देश चलाने की परंपरा का स्मरण भी भागवत ने कराया।

     

     

    भागवत का यह बयान इसीलिए भी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि सत्‍ता में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार रही है और बीजेपी के शासनकाल में ही मणिपुर जलता रहा है, इसीलिए भागवत का सीधा सवाल बीजेपी सरकार के नुमाइंदों से होगा। ऐसे में, यह सवाल भी उठ रहे हैं कि बीजेपी और आरएसएस के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है क्‍या ? बीजेपी को आरएसएस का राजनीतिक विंग माना जाता है, अगर, ऐसे में आरएसएस चीफ द्वारा मणिपुर को लेकर सरकार से सवाल पूछा जा रहा है तो यह वाकई गंभीर विषय है, जो बीजेपी और आरएसएस के बीच तल्‍खी का संकेत देता है। सरकार से सवाल पूछने संबंधी बयान केवल आरएसएस चीफ की तरफ से ही नहीं आया है, बल्कि चुनावों के दौरान बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भी इसी तरह का बयान आरएसएस को लेकर दिया था, जिससे यह संकेत मिलता है कि निश्चित ही बीजेपी और आरएसएस के बीच कुछ तो गडबड़ है। नड्डा ने कहा था – भाजपा को अब आरएसएस की बैसाखी की जरूरत नहीं। पहले कभी होती भी थी, पर अब नहीं। संघ की पृष्ठभूमि से भाजपा में आए कार्यकर्ताओं के लिए यह कंफ्यूजन पैदा करने वाला बयान था। जेपी नड्डा को इस तरह के बयान देने की जरूरत क्यों पड़ी, यह समझना भी आसान नहीं था और चुनावों में भी इसकी वजह क्‍या थी कोई भी बीजेपी नेता नहीं बता पाया।

     

     

     

    पहले नड्डा और अब भागवत के बयान में बिल्‍कुल विरोधाभास है। नड्डा का बयान आरएसएस के खिलाफ तो भागवत का बयान बीजेपी के खिलाफ है। ऐसे में, कैसे यह कहा जा सकता है कि आरएसएस और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। नड्डा के बयान के बाद आरएसएस की नाराजगी का इसे इजहार भी माना जा सकता है, जो बीजेपी के लिए आने वाले दिनों में भी मुश्किल पैदा कर सकता है और मणिपुर में बीते साल भर से उत्पन्न अशांति पर आरएसएस प्रमुख का जो बयान आया है, वह बीजेपी और आरएसएस के बीच तल्खी का इजहार करता है। कहीं न कहीं, इस तल्‍खी का असर चुनावों में भी देखने को मिला, क्‍योंकि बीजेपी उम्‍मीद के मुताबिक सीटें लाने से काफी पीछे रह गई।

     

     

    भले ही जोड़-तोड़ कर बीजेपी ने केंद्र में सरकार बना ली हो और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन गए हों, लेकिन पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पार्टी की जो दुर्गति हुई, वह निश्चित ही बीजेपी के लिए चिंता का विषय है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही यह आम सवाल हो गया है कि बीजेपी की ऐसी हालत क्यों हो गई है? 282 से चल कर 303 सीटों की ऊंचाई तक जाने वाली बीजेपी के साथ ऐसा क्या हो गया या नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2019 से 2024 के बीच के पांच सालों में ऐसी कौन सी भूल कर दी, जिसका खामियाजा उसे 242 सीटों के नतीजे के रूप में भुगतना पड़ा। इसके कारणों की पड़ताल भी अपने-अपने अंदाज में लोग कर रहे हैं। बीजेपी के भीतर भी यकीनन इस पर मंथन चल ही रहा होगा।

     

     

    कई गलतियां तो जग जाहिर हैं, इसमें प्रमुख कारण सिटिंग सांसदों के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी को न पहचान पाना रहा। दरअसल, बीजेपी ने ज्यादातर सिटिंग सांसदों को इस बार भी रिपीट कर दिया। टिकट बंटवारे में बीजेपी के जिन शीर्ष नेताओं की चली, उनमें गृहमंत्री अमित शाह भी थे। स्थानीय स्तर के नेताओं या प्रादेशिक संगठनों की राय जाने बिना या उनकी राय को दरकिनार कर बीजेपी नेतृत्व ने पुराने उम्मीदवारों को मौका दे दिया। यही वजह रही कि जिन 61 उम्मीदवारों की हार हुई, उनमें मोदी मंत्रिमंडल के 18 मंत्री भी शामिल थे।

    अमेठी से केंद्र में मंत्री रहीं स्मृति इरानी को कांग्रेस के साधारण नेता किशोरी लाल शर्मा ने हरा दिया। अर्जुन मुंडा, राजीव चंद्रशेखर, आरके सिंह, अजय टेनी, साध्वी निरंजन ज्योति जैसे मंत्री हारने वालों में शामिल हैं। बीजेपी के लिए 400 पार का नारा भारी पड़ गया। लोगों के मन में यह सवाल स्वाभाविक रूप से उठने लगा कि 400 पार क्यों चाहते हैं नरेंद्र मोदी। बीजेपी इसका रहस्य चुनाव में लोगों को समझा नहीं पाई, इन परिस्थितियों से यह सिद्ध होता है कि कहीं न कहीं आरएसएस और बीजेपी में तल्‍खी पहले से ही थी, इसीलिए बीजेपी आशाजनक परिणामों तक नहीं पहुंच पाई।

     

     

    दूसरा यह सवाल भी उठता है कि आईना दिखाने से पहले खुद भी आईने के सामने खड़ा होना होगा। संघ के मुखपत्र ने लिखा : लोकसभा चुनाव परिणाम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व की चकाचौंध में डूबे उत्साही नेताओं का रियलिटी चेक है, परंतु क्या आरएसएस यह बताएगा कि उसके स्वयंसेवक सही मायने में बच गए हैं। प्रांत प्रचारक, प्रचारक व अन्य दायित्वों में शामिल पदाधिकारी कितने ईमानदार हैं ?

    आईना दिखाने के पहले खुद भी आईने के सामने खड़ा होना होगा
    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleडा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
    Next Article आ गया ‘मिर्जापुर 3’ का पावरफुल टीजर, प्रीमियर 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर

    Related Posts

    जनजाति गौरव दिवस को लेकर भाजपा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

    November 13, 2025

    धान अधिप्राप्ति को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

    November 13, 2025

    गरीब और मेधावी छात्रों को समाजसेवियों ने दी आर्थिक सहायता

    November 13, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    जनजाति गौरव दिवस को लेकर भाजपा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

    धान अधिप्राप्ति को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

    गरीब और मेधावी छात्रों को समाजसेवियों ने दी आर्थिक सहायता

    हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई, रिटायर्ड शिक्षक मो नासिरुद्दीन को उनके पैतृक गांव खिजुरिया में किया गया सुपुर्द-ए-ख़ाक

    झारखंड स्थापना दिवस पर कोरंगापारा में अमृत सरोवर परिसर में कलश यात्रा व पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

    कृषि एवं सहकारिता विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

    तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न, पॉलीटेक्निक कॉलेज शुरू करने के निर्देश

    लायंस क्लब भारत ने किया “पीस पोस्टर” प्रतियोगिता का आयोजन

    ताजपोसी की करो तैयारी आ रहा है लालटेनधारी : सुधीर कुमार पप्पू 

    राष्ट्र संवाद नजरिया:डॉक्टर जब मौत के औजार थाम ले, तब समाज को अपने नैतिक मूल्यों का पुनर्जन्म करना पड़ता है

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.