बकरीद से पहले विश्व हिंदू परिषद ने गौ हत्या रोकने को लेकर प्रशासन से सख्ती की मांग की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर आगामी बकरीद पर्व को देखते हुए हिंदूवादी संगठनों ने सक्रियता बढ़ा दी है. लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग सिहभूम विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपते हुए मुस्लिम बहुल इलाकों में सख्ती बढ़ाते हुए गोवंशीय पशुओं की रक्षा करने की गुहार लगाई है. जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के सदस्यों ने बताया कि लगातार मुस्लिम बहुल इलाकों में गौ हत्या की शिकायतें मिल रही है. तस्कर इलाके में सक्रिय हैं. ऐसे में पुलिस- प्रशासन को गौ हत्या पर रोक लगाने के लिए सख्ती बढ़ाने की जरूरत है. बताया कि पूरे झारखंड में गौ हत्या को लेकर कानून बनाया गया है मगर बावजूद इसके गौ तस्करी धड़ल्ले से जारी है.