चेरियाबरियारपुर. गुरूवार को बीडीओ प्रियतम सम्राट बसौना घाट स्थित बुढ़ी गंडक नदी पर नाव की सवारी कर ठाठा गांव पहुंच गये. जानकारी के अनुसार महादलित बस्ती में बीडीओ के पहुंचने की सूचना फैलते ही गांव में हलचल मच गई. इस दौरान बीडीओ से मिलकर गांव की विभिन्न समस्याओं पर ग्रामीणों ने बातचीत की. बीडीओ साहब भी पूरी तरह से देशी अंदाज में ग्रामीणों के साथ खटिया पर बैठकर लोगों की फरियाद सुनने लगे. इस दौरान आमलोगों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं विद्यालय की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की. जिस पर बीडीओ ने बड़ी संजीदगी से उक्त दोनों सरकारी भवनों एवं उसकी जमीन पर किए गए अतिक्रमण के बाबत जानकारी प्राप्त की. तथा लोगों से लिखित आवेदन देने का आग्रह किया. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग से चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भौतिक रूप से निरीक्षण के साथ संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए तटबंधों का भी जायजा लिया. जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना से चल रहे निर्माण कार्य को गांव में घूम-घूमकर देखा. तथा लाभुकों को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने साफ लफ्जों में कहा अगर उक्त योजना से आच्छादित लाभुक समय से कार्य पूर्ण नहीं करेंगे. तो विभागीय निर्देश के आलोक में ऐसे लाभुकों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. ठाठा गांव भ्रमण के क्रम में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक सांध्याल उर्फ बम-बम सिंह सहित अन्य मौजूद थे.