संवादाता /रामकंडेय मिश्रा
बड़े भाई वीरेंद्र तिवारी ने कहा दूसरों को जिंदगी देने वाला खुद आत्महत्या नहीं कर सकता, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा राज्य सरकार से करेंगे मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग
बीडीओ नागेंद्र तिवारी ने की आत्महत्या
जमशेदपुर रेत माफिया व प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले ईमानदार बीडीओ नागेंद्र तिवारी (उम्र 38) ने आखिर तंग आकर ने रविवार को आत्महत्या कर ली। उनका शव जुगसलाई रेल की पटरी पर मिला। रेल पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर एमजीएम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था उनका अंतिम संस्कार सोमवार को पार्वती घाट मेंं किया जाएगा। वहीँ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि बीडीओ नागेंद्र तिवारी की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग राज्य सरकार से की जाएगी।मालूम हो कि बीडीओ नगेंद्र तिवारी वर्तमान में देवघर के पालोजोरी प्रखंड में कार्यरत थे। कुछ दिन पहले ही पालोजोरी प्रखंड में उनको शिकायत मिली थी कि मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी हो रही है। उनके निरीक्षण से मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों में इन दिनों नाराज थे। जबकि बीडीओ नागेंद्र तिवारी ने क्लियर कट कह दिया था कि कोई भी गैर कानूनी काम वह होने नहीं देंगे। इसके बाद उन पर दबाव बनाया जा रहा था।उनके बड़े भाई ने बताया कि वह काफी दिनों से प्रशासनिक कार्य प्रणाली से परेशान थे। यह समझ मे नहीं आ रहा है कि नगेन्द्र दूसरों को जिंदगी देने वाला खुद की जान नहीं ले सकता। हमें शक है कि नागेंद्र ने आत्महत्या नहीं की उनका मर्डर हुआ है पुलिस इसकी जांच करें। उन पर रेत माफियाओं का दबाव था 4 साल में कई बार उनका ट्रांसफर हो चुका था। उन्होंने चाईबासा रेत माफियाओं पर अंकुश लगाया तो उनका ट्रांसफर कर दिया गया देवघर पालोजोरी करा दिया गया था।
अपनी ईमानदारी केबल पर काफी लोकप्रिय थे
ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते थे।वो आम लोगों में काफी लोकप्रिय थे। क्योंकि उन्हों ने रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कारवाई की थी। जब उनका तांतनगर से हुआ तो गांव के लोगो ने नम आँखो से विदा किया। वहां से माफियाओ ने सरकार पर दबाव बनाकर उनका ट्रान्सफर करवा दिया।
बंदूक से खेलने वाले बच्चों को बनाया अफसर
चाईबासा का छोटा सा ब्लॉक तांतनगर में जहां नक्सलियों के बच्चे बंदों से खेला करते थे। वीडियो नागेंद्र तिवारी ने वहां लाइब्रेरी खोलकर बच्चों को खुद ही पढ़ाना शुरू किया नेतरहाट में बच्चों का एडमिशन कराया और कई बच्चों को अफसर बना दिया।
गरीबी के साए में बीता है नागेंद्र का बचपन
साकची जेल चौक मैं बच्चों को पढ़ाया करते थे ट्यूशन
नागेंद्र तिवारी का जन्म जमशेदपुर में ही हुआ है तीन भाई मां बाप और बहन के साथ गरीबी में पले बढ़े नरेंद्र ने कई बच्चों को पढ़ाकर अफसर बना दिया। जेल चौक स्थित बीजेपी नेता कमल उन्हें पानी टंकी के पास एक रूम मुहैया करा दिया था जहां वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे और खुद भी पढ़ा करते थे। ताकि वह अपनी पढ़ाई और अपने भाई बहनों की पढ़ाई पूरी करा सकें।
बीडीओ की ट्रैक पर शव मिलने से भाजपा जमशेदपुर ने जताया रोष, सीबीआई जांच की मांग की।
राज्य में व्यवस्था ध्वस्त, सरकार निकम्मी साबित हो रही: कुणाल षाड़ंगी
जमशेदपुर: देवघर जिले के पालोजोरी में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सह अंचालाधिकारी के पद पर कार्यरत नागेंद्र तिवारी की जमशेदपुर में रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। सोमवार सुबह शव की पहचान किये जाने के बाद भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस का दौरा किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेंद्र तिवारी के परिजन मौत को हत्या बता रहे हैं। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि एक ओर जहाँ राज्य में प्रतिदिन आपराधिक घटना के साथ-साथ नक्सली घटना चरम पर है। वहीं, अब प्रदेश में ईमानदार व काबिल प्रशासनिक पदाधिकारी का काम करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। देवघर जिले में ईमानदारी से कार्य कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार बालू माफिया के खिलाफ आवाज उठाने से निशाने पर थे। लगातार उन्हें परेशान किया गया, और रविवार को उनका शव ट्रैक पर मिला। श्री षाड़ंगी ने घटना पर दुःख जताते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। कहा कि सरकार शीघ्र सीबीआई जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करे। वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि राज्य में जंगलराज का आगमन हो गया है। प्रदेश में निरन्तर हो रही आपराधिक घटनाओं ने साबित कर दिया कि सरकारी सिस्टम ध्वस्त हो गयी है। राज्य में ईमानदारी से काम करने वाले अफ़सरों के साथ कैसा बर्ताव हो रहा है, उनके दर्द कौन सुन रहा है, आज ये बड़ा सवाल बन गया है। राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में शासन व्यवस्था चरमरा गई है, प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटना राज्य सरकार के निकम्मेपन का सबूत पेश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी नागेंद्र तिवारी के परिजनों के हर कदम में उनके साथ खड़ी है। ज्ञात हो कि पालोजोरी में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ के पद पर कार्यरत नागेंद्र तिवारी कुछ दिनों से अपने भाई सुरेंद्र तिवारी के साथ जमशेदपुर के साकची जेल चौक में रह रहे थे। रविवार को रेलवे ट्रैक पर उनकी लाश मिली।इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, जिला महामंत्री अनिल मोदी मौजूद थे।