जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुड़ाबेड़िया पंचायत भवन परिसर से झारखंड सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया|कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ श्रीमान मरांडी, सीओ नित्यानंद प्रसाद, जिप सदस्य भजहरि मंडल, सुभद्रा बावरी,मुखिया बाबुराम हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया|मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुये मुड़ाबेड़िया पंचायत को ऐतिहासिक पंचायत का उपनाम दिया|कहा यह पंचायत एक तो जिला मुख्यालय से काफी दूर| इस पंचायत में दिल्ली की टीम भी पहुंची है|यही नही बीडीओ ने यह भी कहा कि मुड़ाबेड़िया पंचायत के साथ-साथ प्रखंड के अन्य पंचायतों में फर्जी पेंशन बना है|जिसका बहुत जल्द जांच किया जायेगा|कहा ऐसे लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया जायेगा|ऐसे लोगों की वजह से जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है|बता दे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभाग के स्टॉल भी लगा था|वही सरकारी परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया|