संवाददाता
जामताड़ा: बागडेहरी थाना क्षेत्र में छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है| इस संबंध में पीड़िता ने बागडेहरी थाना में लिखित आवेदन दिया है|लिखित आवेदन में पीड़िता ने लिखी है कि वहां नहाने गई थी तभी मुड़ाबेड़िया निवासी सुजय गोप 25 वर्षीय ने उनका पीछा किया और बुरी नियत से उसको पकड़ लिया और जबरदस्ती गलत काम करने का प्रयास किया | जब वह चिल्लाने का प्रयास करने लगी तो उसने धमकी देने लगा | लिखी है कि आरोपी ने उसे ₹2000 का प्रलोभन भी दिया |लिखी है कि आरोपी को इससे पहले कई बार इस तरह की बुरी हरकतें किया है| लिखी है कि आरोपी साइबर अपराध का काम करता है इसलिए उसे डर है कि वह कभी भी उसके परिवार के साथ कुछ भी कर सकता है|पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है|इस संबंध में थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 16/21 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है| इस केस को थाना के एएसआई मनोज हांसदा देख रहे हैं|जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे|