बहरागोड़ा प्रखंड के राजलाबांध पंचायत के मालखांदा सिंहपुरा गाँव की बेटी बासंती नायक का 27 फरवरी को बहरागोड़ा के सामूहिक विवाह समारोह में धूमधाम से विवाह सम्पन्न होगा । बासंती नायक के माता पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। गरीबी के कारण उसकी पढ़ाई हो न सकी । बासंती लोगों के घर में काम करती है । सिंहपुरा मालखांदा गाँव के लोग उसे अपनी बेटी की तरह प्यार करते हैं । मालखांदा गाँव की गरीब घर में जन्मी
भानुप्रिया नायक की भी शादी सामूहिक विवाह समारोह के पंडाल में सम्पन्न होगा । आज मालखांदा गाँव के चौपाल पर ग्राम प्रधान उत्तम नायक तथा चन्द्र मोहन हाँसदा की उपस्थिति में ग्राम सभा आयोजित हुआ । ग्रामीणों ने गांव के अत्यंत गरीब अभिभावकों की पुत्रियों का सामूहिक विवाह समारोह में विवाह आयोजित करने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रति आभार प्रकट किया । ग्राम सभा को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि विगत 6 वर्षों से बहरागोड़ा की धरती पर गरीब बेटियों का विवाह धूमधाम से सम्पन्न कराया जा रहा है । बेटी को भारतीय संस्कृति में
मां लक्ष्मी तथा मां दुर्गा का रूप माना जाता है । साल भर से लोगों को बहरागोड़ा के सामूहिक विवाह समारोह का इंतजार रहता है । ग्राम सभा को वरीय नेता रंजीत बाला तथा श्रीबत्स घोष ने संबोधित किया । सभा का संचालन जिला पार्षद भूपति नायक ने किया । इस अवसर पर हेमकांत भुईंया, यादव पात्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए